Advertisement
और सौ केंद्रों पर 15 से शुरू होगा प्रशिक्षण
वर्तमान में 451 केंद्रों पर 28 हजार युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है पटना : श्रम संसाधन विभाग 15 मार्च से 100 नये कौशल विकास केंद्रों पर कौशल विकास का प्रशिक्षण शुरू करने जा रहा है. वर्तमान में 451 केंद्रों पर 28 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कौशल […]
वर्तमान में 451 केंद्रों पर 28 हजार युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है
पटना : श्रम संसाधन विभाग 15 मार्च से 100 नये कौशल विकास केंद्रों पर कौशल विकास का प्रशिक्षण शुरू करने जा रहा है. वर्तमान में 451 केंद्रों पर 28 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कौशल विकास के लिए निबंधन को और सरल बनाया गया है. अब युवा अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी कौशल विकास केंद्रों पर जाकर प्रशिक्षण ले सकते हैं. युवाओं के कौशल विकास के लिए श्रम संसाधन विभाग मिशन मोड में काम कर रहा है. कौशल विकास सरकार के सात निश्चयों में भी शामिल है. एक युवा के प्रशिक्षण पर सरकार 7458 रुपये खर्च कर रही है.
1 मार्च को 168 प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण शुरू होने के साथ सरकारी और निजी मिलाकर कुल 451 केंद्रों पर प्रशिक्षण शुरू हो गया. विभाग अब 15 मार्च से 100 केंद्रों पर प्रशिक्षण शुरू करने की तैयारी में जुटा हुआ है. अभी 240 घंटे का प्रशिक्षण दिया रहा है.
जिसमें 120 घंटा कंप्यूटर, 80 घंटा अंग्रेजी-हिंदी संवाद कला और 40 घंटे का व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विभाग ने 22 सेक्टर में 74 तरह के कौशल विकास की योजना तैयार की है. भविष्य में इस सेक्टर में भी कौशल विकास किया जायेगा. पहले कौशल विकास के प्रशिक्षण के लिए श्रम संसाधन विभाग युवाओं का नाम प्रशिक्षण केंद्रों को देता था लेकिन अब युवा अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी प्रशिक्षण केंद्र पर जाकर ट्रेनिंग ले सकते हैं. प्रशिक्षण केंद्र के संचालक ही उनका निबंधन निबंधन सह प्रशिक्षण केंद्र में करायेगा. इसके अलावा 59 साल तक के कोई भी महिला या पुरुष कौशल विकास का प्रशिक्षण लेना चाहे तो वो भी ले सकते हैं.
कुशल युवा कार्यक्रम की ही तरह प्रशिक्षण का खर्च सरकार उठायेगी. हर साल 6 लाख लोगों के कौशल विकास के प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा गया है. श्रम संसाधन विभाग स्वास्थ्य, नगर विकास, श्रम संसाधन. पर्यटन, कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास, गृह(कारा), शिक्षा, आइटी,उद्योग, समाज कल्याण, एससी-एसटी कल्याण और सहकारिता विभाग के कर्मियों का भी कौशल विकास करा रहा है.
15 से 25 साल के युवाओं का होगा विकास
राज्य में अभी 451 केंद्रों पर कौशल विकास का प्रशिक्षण चल रहा है. 15 मार्च से 100 और कौशल विकास केंद्रों पर प्रशिक्षण शुुरू करने की तैयारी हो रही है. कुशल युवा कार्यक्रम में 15 से 25 साल के युवाओं का कौशल विकास होगा.
दीपक कुमार सिंह, प्रधान सचिव , श्रम संसाधन विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement