– चार फोन, लड़कियों के काॅन्टेक्ट नंबरवाली डायरी, कई आपत्तिजनक सामान बरामद
पटना : बिहार की राजधानी पटना में फ्लैट में सेक्स रैकेट थमने का नाम नहीं ले रहा है.पटनास्थित मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पास एक मकान में रेकैट के पकड़े जाने के बाद एक बार फिर से शास्त्री नगर पुलिस ने पूर्वी पटेल नगर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यहां से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया हैं. वहीं, दो युवतियों को मुक्त कराया गया है. पुलिस की छापामारी के दौरान यह लोग कमरे में आपत्तिजनक हालत में थे.
पुलिस ने जब यहां तलाशी ली, तो कमरे से कंडोम के पैकेट, सिगरेट के पैकेट, दवाएं और चार मोबाइल फोन बरामद कि ये गये. वहीं, रैकेट का संचालक संतोष कुमार मौके से फरार हो गया. पूर्वी पटेल नगर रोड नंबर-8 के सूरज मेंसन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 102 में सेक्स रैकट का संचालन हो रहा था. इसकी सूचना पुलिस को काफी दिनों से मिल रही थी. रविवार की देर रात पुलिस ने यहां छापेमारी की. इस दौरान फ्लैट से पांच लोग पकड़े गये. इसमें तीन युवक हैं.
पकड़े गये लोगों में प्रतीक कुमार (23) निवासी जाबज, थाना महनार, जिला वैशाली का रहनेवाला है. पटना में पानी टंकी बोरिंग रोड के पास रहता है. इसके अलावे रवि कुमार (25) निवासी, देवरिया, थाना बेन, जिला नालंदा और प्रभात कुमार रंजन उर्फ मुन्ना (26) निवासी बरगछिया, थाना थावे, जिला गोपालगंज शामिल हैं. जबकि, दोनों लड़कियां पश्चिम बंगाल से बुलायी गयीं थी.
शास्त्री नगर पुलिस ने फ्लैट से एक डायरी बरामद की है. इसमें लड़कियों के कांटेक्ट नंबर हैं. पुलिस के मुताबिक करीब 100 लड़कियों के नंबर डायरी में हैं. यह लोग पहले ग्राहक से बात करते थे, फिर उन्हें वाट्सअप पर लड़कियों की फोटो भेज देते थे. इसके बाद 1000 से 1500 रुपये का सौदा होता था. ग्राहक के तैयार हो जाने पर उन्हें फ्लैट पर बुलाया जाता था. फिर वहीं पर लड़कियों को भी बुलाया जाता था. काफी दिनों से इस धंधे को संचालित कर रहे संतोष कुमार नाम के शख्स को पुलिस तलाश रही है.