Advertisement
निगम बोर्ड की बैठक आज, विज्ञापन नीति पर लग सकती है मुहर
पटना : नगर निगम बोर्ड की बैठक मंगलवार को होगी. बैठक में तीन महत्वपूर्ण एजेंडे को प्रस्तुत किया जायेगा.इसमें डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को लेकर चयनित एजेंसी से संबंधित प्रस्ताव, काॅन्फ्रेंस हाल के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव और विज्ञापन नीति से संबंधित प्रस्ताव को बोर्ड के समक्ष रखा जायेगा. इन प्रस्तावों पर बोर्ड की मुहर लग […]
पटना : नगर निगम बोर्ड की बैठक मंगलवार को होगी. बैठक में तीन महत्वपूर्ण एजेंडे को प्रस्तुत किया जायेगा.इसमें डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को लेकर चयनित एजेंसी से संबंधित प्रस्ताव, काॅन्फ्रेंस हाल के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव और विज्ञापन नीति से संबंधित प्रस्ताव को बोर्ड के समक्ष रखा जायेगा. इन प्रस्तावों पर बोर्ड की मुहर लग जाती है, तो शीघ्र ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. मंगलवार को आयोजित बोर्ड की बैठक में अगर विज्ञापन नीति को मंजूरी मिल जाती है, तो निगम क्षेत्रों में बेतरतीब तरीके से लगनेवाले विज्ञापन होर्डिंग पर अंकुश लगेगी. विज्ञापन नीति लागू होने के बाद विज्ञापन एजेंसियां निगम क्षेत्र में शर्तों के अनुसार होर्डिंग की ऊंचाई, रंग और साइज के अनुरूप पोस्टर लगायेगी.
साथ ही विज्ञापन दर को लेकर निगम प्रशासन और एजेंसियों के बीच होनेवाली विवाद भी खत्म हो जायेगी. विज्ञापन नीति में प्रावधान किया गया है कि एक निश्चित समय पर विज्ञापन दर को कमेटी रिवाइज करेगी और प्रस्तावित दर को स्थायी समिति से मंजूरी लेनी होगी. मंजूरी मिलने के बाद तय विज्ञापन दर की वसूली विज्ञापन एजेंसियों से की जायेगी. साथ ही डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को लेकर चयनित एजेंसी और काॅन्फ्रेंस हाल निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलती है, तो 25 मार्च से डोर-टू-डोर कचरा उठाव सुनिश्चित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement