23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन-शोषण मामला : नेपाल में छिपा है मुख्य आरोपित निखिल प्रियदर्शी!

पटना: दलित युवती के साथ यौन-शोषण का मुख्य आरोपित निखिल प्रियदर्शी के नेपाल में छिपे होने का लोकेशन मिल रहा है. पिछले सात दिनों में निखिल ने अपने एक करीबी को नेपाल से ही एक-दो बार फोन किया है. परंतु यहां यह सोचनीय बात है कि जब उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है, तो वह […]

पटना: दलित युवती के साथ यौन-शोषण का मुख्य आरोपित निखिल प्रियदर्शी के नेपाल में छिपे होने का लोकेशन मिल रहा है. पिछले सात दिनों में निखिल ने अपने एक करीबी को नेपाल से ही एक-दो बार फोन किया है. परंतु यहां यह सोचनीय बात है कि जब उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है, तो वह विदेश कैसे भाग गया. क्या नोटिस जारी होने के पहले ही वह नेपाल भाग गया था. इस तरह के तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. निखिल ने फोन पर यह कहा कि उसे किसी बड़ी साजिश में फंसाया गया है.

जल्द ही सब के सामने आकर अपना पक्ष रखेगा. फिलहाल वह इस मामले में अपने कई करीबी शुभचिंतकों और वकीलों से सलाह ले रहा है. सलाह लेने के बाद ही वह कोई कदम उठायेगा.

हाल में निखिल की तरफ से फेसबुक व व्हॉट्सएप के वे सभी चैट वायरल किये गये हैं, जिसमें उसके और दलित लड़की के बीच पूरी विस्तृत बातचीत की गयी है. मैसेज के जरिये की गयी इस बातचीत में लड़की एक ऑडी कार और एक करोड़ रुपये की मांग निखिल से कर रही है. नहीं देने पर फंसाने की धमकी भी दी जा रही है. हालांकि अभी तक इस मैसेज की सत्यता की जांच नहीं हुई है.
इसके अलावा यह भी सूचना मिली है कि वह यहां चल रही तमाम गतिविधियों की निरंतर सूचना भी अपने दोस्तों और कुछ करीबियों से ले रहा है. निखिल प्रियदर्शी के मामले की जांच अभी चल रही है. इसमें अब तक सीआइडी की जांच रिपोर्ट में चार नामजद अभियुक्तों में सिर्फ निखिल पर लगे आरोप ही सही पाये गये हैं. अन्य अभियुक्तों पर लगे आरोपों की जांच चल रही है.
अब तक हुई छानबीन में निखिल और संबंधित लड़की के बीच संबंध की बात साबित भी होती है. एफआइआर के साथ दोनों के जो फोटो प्रस्तुत किये गये हैं, उनसे भी दोनों के बीच संबंध की बात सामने आती है. इस तरह के कई अन्य साक्ष्य मौजूद हैं, जिससे दोनों के बीच महीनों पुराने संबंध की बात सामने आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें