17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत में शराब बेचने से रोका तो मां-बेटे को पीटा, घायल

बिहटा : फुलवारीशरीफ में शराब कारोबारियों द्वारा खंती मार कर युवक को जान से मारने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बिहटा थाना क्षेत्र के कोरहर गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आ गया. गांव के युवक कृष्ण कुमार ने अपने तेलहन के खेत में शराब बेच रहे लोगों का विरोध […]

बिहटा : फुलवारीशरीफ में शराब कारोबारियों द्वारा खंती मार कर युवक को जान से मारने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बिहटा थाना क्षेत्र के कोरहर गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आ गया. गांव के युवक कृष्ण कुमार ने अपने तेलहन के खेत में शराब बेच रहे लोगों का विरोध किया, तो दो भाई सहित बहन और बहनोई ने मिल कर खंती से मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया.
पीड़ित ने आवेदन देते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी है. उसने आरोप लगाया है कि दिन के एक बजे अपने तेलहन के खेत में घूमने गया, तो देखा कि कोरहर मुसहरी के कुछ लोग खेत में शराब छिपा कर बेच रहे हैं. जब उसने इसका विरोध किया, तो छोटन मांझी और उसके भाई हाथी मांझी ,लेंरहु मांझी और उसकी पत्नी ने खंती से मारपीट का लहूलुहान कर दिया. वह बेहोश होकर खेत में गिर गया. जब उसकी मां गीता देवी बचाने आयी, तो उन लोगों ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया.
शराब के मामले में पांच को जेल : दानापुर. बुधवार की रात दानापुर पुलिस ने आसोपुर में छापेमारी कर छह लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी शीला देवी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने सगुना मोड़ पर छापेमारी कर शराब पीने के मामले में राजकुमार (कंकड़बाग), गोलू कुमार (रामजीचक), शंभुनाथ सिंह (सीवान) व ताराचक निवासी दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शीला देवी सहित पांचों को भेज दिया गया है.
5500 किलो जावा-महुआ नष्ट
मसौढ़ी. शराबबंदी को लेकर जागरूक हुए ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को वाट्सअप पर आबकारी व पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों को अवैध शराब बनाये जाने की सूचना दी गयी. इसके बाद हरकत में आयी आबकारी विभाग की टीम ने धनरूआ के नदवां व मसौढ़ी के भदौरा, जिलालबिगहा और हांसाडीह मुसहरी में छापेमारी कर शराब की दो भट्ठियों को ध्वस्त कर 5500 किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें