Advertisement
रिजर्व बैंक से साख जमा अनुपात बढ़ाने का अनुरोध
पटना : हार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष पीके अग्रवाल के नेतृत्व में सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक एनपी टोपनो से मिला व उनका ध्यान बिहार में बैंकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर दिलाया. चैंबर ने क्षेत्रीय निदेशक का ध्यान विशेष कर इस तथ्य की ओर आकृष्ट कराया […]
पटना : हार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष पीके अग्रवाल के नेतृत्व में सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक एनपी टोपनो से मिला व उनका ध्यान बिहार में बैंकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर दिलाया.
चैंबर ने क्षेत्रीय निदेशक का ध्यान विशेष कर इस तथ्य की ओर आकृष्ट कराया कि बिहार में बैंकों का साख जमा अनुपात मात्र 41 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय औसत 78 फीसदी है. यह इस बात को प्रदर्शित करता है कि राज्य में वित्तीय संस्थानों तथा बैंक राज्य की उन्नति के प्रति उदासीन हैं. साख जमा अनुपात का प्रतिशत नीचे रहने का सबसे प्रतिकूल प्रभाव कमजोर वर्गों के साथ-साथ ऋणधारकों पर पड़ता है. राज्य में पर्याप्त मात्रा में ऋण उपलब्ध करना अतिआवश्यक है.
चैंबर ने रिजर्व बैंक से अनुरोध किया कि राज्य में कार्यरत बैंकों को आवश्यक निर्देश दें कि पर्याप्त मात्रा में जरूरत के अनुसार ऋण उपलब्ध कराएं, जिससे कि उद्योग, अवसंरचना विकास, पर्यटन, परिवहन सेक्टर इत्यादि का अपेक्षित विकास संभव हो पाये. चैंबर ने क्षेत्रीय निदेशक को बताया कि बिहार में कार्यरत निजी बैंक रिजर्व बैंक व एसएलबीसी की ओर से आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देशों की पूर्णत: अवहेलना कर रहे हैं. निजी बैंकों का एक मात्र एजेंडा बिहार से अधिक-से-अधिक जमा प्राप्त करना है तथा उनकी मंशा आवेदकों को ऋण नहीं उपलब्ध कराना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement