Advertisement
पीपा पुल दे रहा कमाई को ‘रफ्तार’
मौज-मस्ती . रिवर साइड व्यू का आनंद लेने हजारों लोग पहुंच रहे सपरिवार अभिमन्यु कुमार साहा पटना : र्थशास्त्र कहता है कि पुल जीवन को गति प्रदान करती है और यह गति अर्थव्यवस्था को रफ्तार देती है. कुछ ऐसा ही बदलाव पीपा पुल के दोनों तरफ देखने को मिल रहा है. पुल उद्घाटन के महज […]
मौज-मस्ती . रिवर साइड व्यू का आनंद लेने हजारों लोग पहुंच रहे सपरिवार
अभिमन्यु कुमार साहा
पटना : र्थशास्त्र कहता है कि पुल जीवन को गति प्रदान करती है और यह गति अर्थव्यवस्था को रफ्तार देती है. कुछ ऐसा ही बदलाव पीपा पुल के दोनों तरफ देखने को मिल रहा है. पुल उद्घाटन के महज दो दिन बाद दोनों छोर पर 50 से ज्यादा दुकानें सज गयी हैं. कुछ स्थायी, कुछ अस्थायी. भेलपुरी, आइसक्रीम, गोलगप्पे, जलेबी आदि बेचे जा रहे हैं. रिवर साइड व्यू का आनंद उठाने पहुंच रहे हजारों लोग की बदौलत इनकी आमदनी आठ गुनी बढ़ गयी है.
दीदारगंज से आइसक्रीम बेचने पहुंचे विकास कहते हैं कि पीपा पुल के उद्घाटन के बाद उनकी आमदनी आठ गुनी बढ़ गयी. पहले वे मंगल तालाब में ठेला लगाते थे. वहां वे 800 रुपये बेचते थे, लेकिन रविवार को उन्होंने करीब 6500 रुपये के आइसक्रीम बेचे. ऐसी बिक्री गुरुपर्व के दौरान होती थी. गायघाट के विनोद भी अब रोजाना 1800 रुपये की भेलपुरी बेच रहे हैं.
पहले वे शहर में ठेला लगाते थे, तो बमुश्किल 900 रुपये दिनभर में बेच पाते थे. रविवार को उन्होंने रिकॉर्ड सेल 2300 रुपये का किया. उधर, पुल के उस छोर पर दर्जनों स्थायी दुकानें सज गयी हैं. जहां पहले सिर्फ बालू के ट्रक और मुर्दा जलाने लोग आया करते थे, आज लोग वहां पिकनिक मनाने आ रहे हैं. राघोपुर के युवक विनोद कहते हैं, ‘गांव में कमानेवाले लोगों के बीच यहां की आमदनी के चर्चे हैं. इसलिए मैंने भी यहां दुकान खोल दी है.’ वैशाली के ही शिव कुमार कहते हैं कि जहां आबादी वाले इलाके में वह रोज 400 रुपये का चाट बेचता था, अब वह पीपा पुल के पास 1000 रुपये का बेच रहा है.
सुकून-ए-एहसास
आसपास के लोग यहां सुकून की तलाश में पहुंच रहे हैं. नहर पर रहनेवाले विक्की अपने पूरे परिवार के साथ दियारा पहुंचे थे. उनका परिवार रेत पर मस्ती करते नजर आया. वहीं, पाटलिपुत्र से आये मार्शल पुल के किनारे बाइक पर बैठ आइसक्रीम का मजा लेते दिखे.
लिखे जा रहे हैं इश्क के अफसाने
इन दुकानों के अलावा एक और दुकान भी खुली है यहां. इश्क की. शहर की भीड़-भाड़ से दूर यहां प्रेमी जोड़े पुल के किनारे खड़े होकर ठंडी स्वच्छ हवाओं के बीच इश्क के अफसाने लिखते नजर आये. कई परिवार के साथ भी यहां गंगा के मोहक नजारे का दीदार करने पहुंचे हैं. सोशल मीडिया में भी पीपा पुल के चर्चे आम हो गये हैं क्योंकि युवा यहां से सेल्फी खींच अपलोड करते नजर आये. कई फेसबुक लाइव पर लाइव कमेंट्री भी करते नजर आये. गायघाट की तरफ से करीब 200 मीटर दूर दियारे में लोग चहल-कदमी करते नजर आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement