पटना : जिन विषयों की परीक्षा अब बची हुई है, उसके मॉडल पेपर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट से हटा कर संबंधित स्कूलों से लिंक कर दिया जायेगा. इससे असामाजिक तत्व मॉडल पेपर का गलत इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे. इंटर के परीक्षार्थी को अगर मॉडल पेपर लेना होगा, तो उन्हें स्कूल व कॉलेज से संपर्क करना होगा.
ज्ञात हो कि इंटर की परीक्षा के दौरान केमेस्ट्री विषय में 2017 के मॉडल पेपर के प्रश्नपत्र को सोशल मीडिया पर डाल कर लीक करने की अफवाह फैलायी गयी थी. ज्ञात हो कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 के दौरान हर दिन प्रश्नपत्र को लीक करने की अफवाह फैलायी जा रही है. कभी 2016 के प्रश्नपत्र, तो कभी मॉडल प्रश्नपत्र को सोशल मीडिया पर डाल कर लीक होने की अफवाह फैलायी जा रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से निर्णय लिया गया है कि मॉडल पेपर अब सीधे समिति की वेबसाइट पर नहीं देखा जा सकेगा.