पटना : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि व जेनरेशन कंपनी के एमडी आर लक्ष्मणन ने कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण के क्षेत्र में काफी बेहतर कार्य किया गया है. इससे बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी को कई पुरस्कार भी मिले हैं. यह उपलब्धि आप अभियंताओं की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है. लक्ष्मणन रविवार को विद्युत कनीय अभियंता संघ के 41
वें वार्षिक आमसभा सह महाधिवेशन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने बिजली के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये हैं, जिससे 85 लाख उपभोक्ता और 39 सौ मेगावाट बिजली की खपत कर रहे हैं. हालांकि, अब भी बहुत कुछ करना है और छूटे गांवों में वर्ष के अंत तक हर हाल में बिजली पहुंचानी है. उन्होंने कहा कि आमसभा में रखे मांग जायज है, जिस पर सकारात्मक विचार कर धीरे-धीरे पूरा किया जायेगा.