12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छूटे गांवों में वर्ष के अंत तक पहुंचेगी बिजली

पटना : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि व जेनरेशन कंपनी के एमडी आर लक्ष्मणन ने कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण के क्षेत्र में काफी बेहतर कार्य किया गया है. इससे बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी को कई पुरस्कार भी मिले हैं. यह उपलब्धि आप अभियंताओं की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है. लक्ष्मणन रविवार को […]

पटना : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि व जेनरेशन कंपनी के एमडी आर लक्ष्मणन ने कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण के क्षेत्र में काफी बेहतर कार्य किया गया है. इससे बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी को कई पुरस्कार भी मिले हैं. यह उपलब्धि आप अभियंताओं की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है. लक्ष्मणन रविवार को विद्युत कनीय अभियंता संघ के 41

वें वार्षिक आमसभा सह महाधिवेशन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने बिजली के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये हैं, जिससे 85 लाख उपभोक्ता और 39 सौ मेगावाट बिजली की खपत कर रहे हैं. हालांकि, अब भी बहुत कुछ करना है और छूटे गांवों में वर्ष के अंत तक हर हाल में बिजली पहुंचानी है. उन्होंने कहा कि आमसभा में रखे मांग जायज है, जिस पर सकारात्मक विचार कर धीरे-धीरे पूरा किया जायेगा.

प्रवीण कुमार बने संघ के अध्यक्ष विद्युत कनीय अभियंता संघ के महाधिवेशन में नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें प्रवीण कुमार को अध्यक्ष, बलवीर प्रसाद वागीश को सम्मानित अध्यक्ष, राजेश कुमार पांडेय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपेंद्र कुमार चौधरी को महामंत्री, सुधाकर कुमार को अवर महामंत्री, पवन कुमार को उपाध्यक्ष (सामान्य), ब्रजेश कुमार काे उपाध्यक्ष (जीटीओ), राकेश भारती को कोषाध्यक्ष चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें