पटना : इंटर परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को नवादा के सेठ सागरमल अग्रवाल महिला कॉलेज केंद्र पर डीएम ने एक साथ 32 छात्राओं को नकल करते पकड़ा. इसके बाद सारे परीक्षार्थियों को फिजिक्स की परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. इसकी सूचना मिलने पर बिहार बोर्ड ने इस केंद्र पर फिजिक्स परीक्षा को रद्द कर दिया है. साथ में केंद्राधीक्षक, उप केंद्राधीक्षक, 17 वीक्षक को निलंबित कर दिया गया और दो मजिस्ट्रेट के वेतन को रोक उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा शिक्षा विभाग को भेज दिया गया.
32 छात्राएं निष्कासित
जानकारी के मुताबिक परीक्षार्थी को बिना जांच किये ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दे दिया. परीक्षा हॉल में भी वीक्षक ने कोई जांच परीक्षार्थी का नहीं किया. फिर क्या था परीक्षा शुरू होते ही चिट पुर्जा निकलने लगा और परीक्षार्थी उत्तर लिखने लगे. जब केंद्र पर जिलाधिकारी की ओर से निरीक्षण किया गया तो एक साथ में 32 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ी गयी. इसके बाद सारे परीक्षार्थियों को फिजिक्स की परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.
लिया गया कठोर एक्शन
नकल करने का यह सारा खेल नवादा के सेठ सागरमल अग्रवाल महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर हुआ. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नजर में आने के बाद तुरंत बोर्ड अध्यक्ष आइएएस आनंद किशोर ने आदेश देकर इस परीक्षा केंद्र के गुरुवार की प्रथम पाली की फिजिक्स परीक्षा को रद्द कर दिया है. साथ में केंद्राधीक्षक, उप केंद्राधीक्षक, 17 वीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही दो मजिस्ट्रेट के वेतन को रोक उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है.
वीक्षक और मजिस्ट्रेट पर भी कार्रवाई
मामले पर बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि नवादा के सेठ सागरमल अग्रवाल कॉलेज परीक्षा केंद्र से एक साथ में 32 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ी गयी है. इससे पूरी तरह वीक्षक और केंद्राधीक्षक की लापरवाही सामने आ रही है. इस कॉलेज के प्रथम पाली के फिजिक्स परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. परीक्षा केंद्र को भी बदला जा सकता है. केंद्राधीक्षक के साथ वीक्षक और मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई की गयी है.