Advertisement
परचा लीक मामले में कोई भी बख्शा नहीं जायेगा : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि परचा लीक मामले में सरकार अपना काम रही है. दोषी कोई भी हाे बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को सलाह दी कि वह इस मामले में कृपया सीआइडी की भूमिका नहीं निभायें. बिहार में कानून अपना काम कर […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि परचा लीक मामले में सरकार अपना काम रही है. दोषी कोई भी हाे बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को सलाह दी कि वह इस मामले में कृपया सीआइडी की भूमिका नहीं निभायें.
बिहार में कानून अपना काम कर रहा है. बीएसएससी की इंटरस्तरीय परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद जोनल आइजी नैयर हसनैन खां ने आठ सदस्यीय एसआइटी का गठन किया गया है.
सिंह ने कहा कि एसआइटी जांच की प्रगति रिपोर्ट से डीआइजी सेंट्रल रेंज शालीन को हर दिन अवगत कराया जा रहा. खुद आइजी भी जांच की प्रगति पर नजर रख रहे हैं. इस क्रम में अगर जांच का दायरा बढ़ता है तो टीम उसपर काम करेगी. मीडिया और सोशल जगत में बीएसएससी की दोनों परीक्षाओं को लेकर कई तरह की सूचनाएं आयी हैं. जांच टीम वैज्ञानिक तरीके से हर पहलू का सत्यापन करते हुए जांच करेगी.
पारदर्शिता सुशासन की यूएसपी है : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बीएसएससी परचा लीक मामले में जितने भी और जो भी दोषी पाये जायेंगे, सरकार उसे नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता नीतीश कुमार के सुशासन की यूएसपी है.
किसी भी कारण से इसपर कोई आंच नहीं आयेगी. जांच एजेंसी इस मामले में अपना काम स्वतंत्रता पूर्वक कर रही है. सरकार या कोई दूसरा उसपर कोई दबाव नहीं बना सकता है. 11 साल के शासन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी भी मामले में किसी का भी भ्रष्टाचार या कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की है.
यह सिलसिला जारी रहेगा और बीएसएससी मामले में भी सभी दोषियों के विरुद्ध कानून सम्मत निष्पक्ष कार्रवाई होगी. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार नये और विकासशील बिहार के निर्माता हैं. अपने सुशासन के बल पर उन्होंने बिहारी अस्मिता को देश-दुनिया में नये सिरे से प्रतिष्ठा दिलायी है. दुनिया के किसी भी कोने में कोई भी बिहारी गर्व से कह सकता है कि वह बिहार का सपूत है. न्याय के साथ तेज विकास के मूल मंत्र पर काम करने वाले नीतीश कुमार ने अपने सात निश्चय कार्यक्रमों में छात्रों और युवाओं को बेहतर भवष्यि देने का सपना संजोया है.
इस कांड के शातिरों के खिलाफ कार्रवाई कर उसके नेटवर्क को ध्वस्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आयोग ने परचा लीक होने से इनकार किया है. लेकिन, मीडिया में ऐसी बातें आ रही है.
इसकी जांच हो रही है. सारे लोग सचेत हैं. जो बातें अभी तक सामने आयी है उस पर अभी निष्कर्ष निकालना उचित नहीं है. इस मामले में किसी भी तरह की बात कहने से पहले पूरे तथ्य की जानकारी और हर पहलू की जांच आवश्यक है. परचा लीक में 50 पर वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार शातिरों के अलावा जिनके प्रमाणपत्र मिले थे उन्हें भी आरोपी बनाया गया है. वहीं पकड़े गये 28 नकल कराने वालों में 20 को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement