12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी का ड्राफ्ट प्लान ऑन एयर, आप भी दे सकते हैं अपना सुझाव

पटना : स्मार्ट सिटी के तहत शहर को स्मार्ट बनाने के लिए सबसे पहले शहर के प्रवेश द्वार यानी पटना जंकशन के बाहर और आस-पास के क्षेत्रों का विकास किया जायेगा. शुक्रवार को नगर निगम की पीआर टीम ने स्टेशन के पास होने वाले रि-डेवलपमेंट प्लान को स्मार्ट सिटी फेसबुक व स्मार्ट सिटी के ट्विटर […]

पटना : स्मार्ट सिटी के तहत शहर को स्मार्ट बनाने के लिए सबसे पहले शहर के प्रवेश द्वार यानी पटना जंकशन के बाहर और आस-पास के क्षेत्रों का विकास किया जायेगा. शुक्रवार को नगर निगम की पीआर टीम ने स्टेशन के पास होने वाले रि-डेवलपमेंट प्लान को स्मार्ट सिटी फेसबुक व स्मार्ट सिटी के ट्विटर पर डाल दिया गया.
इसके अलावा पीआर कंपनी ने शनिवार को my.gov.in पर स्टेशन गोलंबर व मल्टी माॅडल हब का ड्राफ्ट अपलोड कर देगी. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि शनिवार से इस प्लान पर अाम लोग सुझाव दे सकते हैं. 19 मार्च तक सुझाव दे सकते हैं.
क्या है प्लान : इसके लिए जंकशन गोलंबर के 500 मीटर के दायरे में रि-डेवलपमेंट प्लान को स्मार्ट सिटी की बैठक में फाइनल किया गया. इसके तहत सबसे पहले जीपीओ गोलंबर के पास स्थिति निगम के बकरी बाजार में आठ मंजिला मल्टी मॉडल हब तैयार किया जाना है. इसके पहले ग्राउंड पर ऑटो स्टैंड, फिर ऊपर बस स्टैंड, इसके बाद वेंडिंग जोन व शॉपिंग मॉल बनाया जायेगा. इसमें 750 मीटर वर्ग का पार्किंग, 35161 मीटर वर्ग का व्यावसायिक क्षेत्र, हब के ऊपर 1222 मीटर सोलर छत, 6490 मीटर वर्ग ग्रीन छत होगा.
इसके अलावा स्टेशन से मॉडल शॉपिंग हब तक जाने की दूरी 300 मीटर अंडर ग्राउंड पाथ वे की रहेगी. हब का पूरा क्षेत्र 64750 मीटर वर्ग का होगा. प्रोजेक्ट 350 करोड़ का है. इसका निर्माण एनबीसीसी निर्माण पूरा करेगी. मल्टी मॉडल हब में वेंडिंग जोन 20090 मीटर वर्ग का होगा.
हनुमान मंदिर व मसजिद के बीच ओपन स्पेस : हनुमान मंदिर व मसजिद के बीच न्यू मार्केट क्षेत्र में एक ओपन स्पेस तैयार किया जायेगा.
इस पर दे सकते हैं सुझाव
missionsmartcitypatna@gmail.com
#missionsmartycitypatna
पटना. योजना, सफाई व राजस्व की समीक्षा के लिए शुक्रवार को नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने कंकड़बाग अंचल में बैठक की. इसमें मुख्य एजेंडे के रूप में राजस्व की कम वसूली को रखा गया था. आयुक्त ने बताया कि कंकड़बाग अंचल में 32 हजार होल्डिंग है, लेकिन निगम अंचल में मात्र 17 हजार होल्डिंग का ही पीटीअार फाइल की गयी है.
अंचल के दो कर संग्राहक रिजवान अंसारी व अन्य को 14 व 22 फीसदी पीटीआर फाइल करवाने के कारण निलंबित किया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि अंचल में 25 बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदार हैं. सरकारी व व्यावसायिक होल्डिंग पर 50 हजार से अधिक बकाया है.
बकायेदारों को 28 फरवरी तक टैक्स जमा करने को कहा गया. तय समय के बाद टैक्स नहीं जमा करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. कंकड़बाग अंचल में नगर निगम पांच वार्ड संख्या 33, 35, 44, 55 व 46 को खुले में शौच मुक्त घोषित करना है. अंचल कार्यालय को मार्च तक इसकी तैयारी पूरी करने को कहा गया है. नगर आयुक्त ने बताया अंचल अभी क्षेत्र के मुख्य सड़कों की सफाई कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें