पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की दूसरे चरण की परीक्षा का भी पेपर लीक हो गया. रविवार को इंटर स्तरीय पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र 13 घंटे पहले ही आउट हो गया, जबकि इसके आंसर परीक्षा से चार घंटे पहले वाट्सएप पर वायरल हो गये. परीक्षार्थियों ने वायरल प्रश्नपत्र के हू-ब-हू मि लने का दावा किया. इधर बीएसएससी ने विज्ञप्ति भेज कर परीक्षा के कदाचारमुक्त होने का दावा किया है.
परीक्षा का प्रश्नपत्र ट्विटर पर शनिवार की रात 10 बजे से ही शेयर किया गया. रविवार को परीक्षा शुरू होने से पहले #BSSCPaperLeak ट्विटर पर कुछ समय के लिए ट्रेंड भी किया गया. वहीं, सुबह सात बजे से यह वाट्सएप पर वायरल होने लगा. प्रभात खबर ने जब ट्विटर पर शेयर किये गये प्रश्नपत्र को परीक्षा केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों को दिखाया, तो उन्होंने हू-ब-हू मिलने का दावाकिया. परीक्षार्थियों ने इन सभी प्रश्नों के परीक्षा में पूछे जाने की बात कही.
प्रश्नपत्र के कुल पांच सेट और एक से 135 तक प्रश्नों के आंसर की काॅपी वाट्सएप पर वायरल थी. हालत यह थी कि सुबह नौ बजे तक राज्य के सभी जिलों में प्रश्न व उत्तर वाट्सएप पर वायरल हो गये. पटना में बुद्धा कॉलोनी स्थिति बीडी पब्लिक स्कूल में परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों ने परीक्षा में आये प्रश्न और वायरल उत्तरों से मिलान करने पर दावा किया कि 90% प्रश्न लड़ गये. नालंदा के धरहरा निवासी धनंजय कुमार सिंह ने दावा किया कि जो आंसर क्रमवार वायरल हुए हैं, उनके अधिकतर प्रश्न परीक्षा में पूछे गये थे.
पिछली परीक्षा में भी पेपर लीक का लगा था आरोप
29 जनवरी को आयोजित हुई पहले चरण प्रारंभिक परीक्षा में भी पेपर लीक होने का मामला सामने आया था. परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र व उत्तर वाट्सएप पर वायरल हुए थे. हालांकि, आयोग ने इसे महज अफवाह बताया था और परीक्षा को रद्द नहीं किया. मालूम हो कि परीक्षा से एक दिन पहले (28 जनवरी) मुन्ना समेत उसके गैंग के पांच लोगों को पकड़ा गया था. गैंग ने दावा किया था कि वे लोग बीएसएससी की परीक्षा का परीक्षा लीक कराने वाले थे. इसी तरह से चार फरवरी को भी पटना पुलिस ने परीक्षा में सेटिंग कराने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्ता र किया है. और परीक्षा के दिन पांच फरवरी को परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र व आंसर वायरल हुए.
पटना के एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस के पास किसी प्रकार की शिकायत नहीं आयी है. आयोग की तरफ से भी कोई शिकायत नहीं मिली है. किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने आयी, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
अंधेरे में मोबाइल से खींचा गया प्रश्नपत्र का फोटो
प्रश्नपत्र लाल स्या ही में छापा गया था. वायरल फोटो में प्रश्नपत्र एक प्लास्टिक के पैकेट पर एक टेबल के ऊपर रखा है. टेबल पर एक ब्लेड (लाल घेरे में) भी है. फोटो से यह साफ प्रतीत हो रहा है कि ब्लेड का इस्तेमाल पैकेट को शातिराना ढंग से काटने में किया गया है. फोटो मोबाइल से खींचा गया है. फोटो लेने के दौरान फ्लैश लाइट का इस्तेमाल भी किया गया है, जिससे प्रश्नपत्र की तसवीर साफ और आसपास अंधेरा नजर आ रहा है. अासपास अंधेरा से अनुमान लगाया जा रहा है किया तो स्ट्रांग रूम से गड़बड़ी हुई है या फिर परीक्षा केंद्र पर ही किसी अंधेरी जगह पर यह सबकुछ किया गया है. मालूम हो कि बीएसएससी की परीक्षा में प्रश्नपत्र को परीक्षा के बाद बाहर लाने की इजाजत तक नहीं होती है.
नकल करते 41 पकड़ाये
गया 12, पटना 05, रोहतास 04
सहरसा 02, कि शनगंज 02,
जहानाबाद 02, जमुई 02, बांका 02
मुंगेर 02, पू्र्वी चंपारण 02, पूर्णि या 01
सहरसा 01, लखीसराय 01, भागलपुर
01,औरंगाबाद 01, समस्ती पुर 01
नवादा में 28 सेटर गिरफ्तार
बीएसएससी की परीक्षा के दौरान रविवार को पुलिस ने राज्यस्तरीय सेटर गिरोह का परदाफाश किया. एसपी विकास बर्मन के निर्देश पर वारिसलीगंज प्रखंड के सिमरी बाइपास पर मार्टिन मिशन स्कूल के हॉस्टल से 28 सेटरों को पकड़ा. यह गिरोह अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के माध्यम से पूरे राज्य में परीक्षार्थियों को उत्तर भेजने के लिए जुटा था. लेकिन, परीक्षा शुरू होते ही गिरोह के सदस्यों को पकरीबरावां के एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में पुलिस इन्हें पकड़ लिया. उनके पास से 35 मोबाइल, 20 सिम कार्ड, एक लैपटॉप, दो प्रिंटर, सात बाइक, एक बोलेरो जब्त की गयी. साथ ही राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र, मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र, परीक्षा में पास कराने के लिए राशि के लेन-देन का एग्रीमेंट, विभिन्न परीक्षार्थियों की सूची सहित अन्य कागजात पुलिस ने बरामद किये हैं. मौके पर डेढ़ लाख कैश, चार बैंक पासबुक के अलावा बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों से लिये गये चेक भी बरामद हुए हैं.
गिरफ्तार सेटरों की सूची
क्रम नाम पता
1 मुकेश कुमार बमनकनपा, थाना रानीतालाब, जिला पटना
2. पिंकू कुमार नवाजगढ़, थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा
3. कुंदन कुमार बरबीघा, थाना बरबीघा, जिला शेखपुरा
4. दीपक कुमार बनिया बिगहा, थाना सजन, जिला अरवल
5. नीलेश कुमार डीवीसी चौक, थाना जक्कनपुर, जिला पटना
6. रोशन कुमार बेरमी थाना कादि रगंज, जिला नवादा
7. रंजन कुमार नवाजगढ़, थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा
8. प्रिंस कुमार नवाजगढ़, थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा
9. वि कास कुमार नवाजगढ़, थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा
10.गुंजन कुमार नवाजगढ़, थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा
11.अमरेश कुमार कंकड़बाग, थाना राजेंद्रनगर, जिला पटना
12.चुन्नू कुमार कुटरी, थाना वारिसलीगंज जिला नवादा
13.सुनील कुमार राजा सोनवर्षा, जिला सहरसा
14. दीपक कुमार पिपरा, थाना पिपरा, जिला पूर्वी चंपारण
15. विकास कुमार लक्ष्मी बिगहा, थाना रजौली, जिला नवादा
16. नवीन कुमार सोहमा, थाना विधान, जिला समस्तीपुर
17. ब्रजेश कुमार राजपुर सरसंडी, थाना ग्वालपारा, जिला मधेपुरा
18. गौरी शंकर नवाजगढ़, थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा
19. टिंकू कुमार नवाजगढ़, थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा
20. विपुल कुमार बलवापुर, शेरपुर
21. रौशन कुमार रतवारा जिला मुजफ्फरपुर
22. सुजीत कुमार नवाजगढ़, थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा
23. भूषण कुमार ओड़ाही, जिला मधेपुरा
24.अर्जुन शर्मा भटोनी, जिला सहरसा
25. अरुण कुमार रामनगर, जिला सुपौल
26. कुंवर कुमार भटोनी, जिला सहरसा
27. तरुण कुमार कल्याणपट्टी, जिला मधेपुरा
28. शंकर कुमार सि होल, जिला सहरसा
नकद : 1 .50 लाख रुपये बरामदगी
मोबाइल-35, सि मकार्ड-20, लैपटॉप-1, प्रिंट र-2, बाइक-7, बोलेरो -1.
जब्त कागजात : 31 परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र व मूल प्रमाणपत्र, चार बैंक पासबुक,
कई परीक्षार्थियाें से लिये गये चेक, परीक्षार्थियों द्वारा राशि लेनदेन से संबंधित एग्रीमेंट,
प्रश्नों का उत्तर भेजे जानेवाले अभ्यर्थियों की सूची, अन्य कई संबंधित कागजात.
पूरे राज्य में उत्तर भेजने की फुलप्रूफ थी तैयारी
गिरोह का मास्टरमाइंड पटना जिले का रोशन है. उसने मार्टिन मिशन एलिमेंट्री स्कूल के हॉस्टल में बेस बना कर पूरे राज्य में विभिन्न सेंटरों पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को मोबाइल ब्लू टूथ, वाट्सएप से उत्तर उपलब्ध कराने की योजना बनायी थी. एक परीक्षार्थी के कई मोबाइल नंबरों से इस गिरोह के सदस्य जुड़े हुए थे. सारी तैयारी हो चुकी थी. प्रश्नपत्र मिलते ही उत्तर उपलब्ध कराने की तैयारी थी. इसी बीच पुलिस की टीम ने छापेमारी कर उन्हें पकड़ लिया.
कदाचारमुक्त हुई परीक्षा रद्द नहीं होगी: आयोग
पटना. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव परमेश्वर राम ने दूसरे चरण की प्रारंभिक परीक्षा के भी कदाचारमुक्त होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि रविवार को पूरे राज्य में सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा हुई. इसके लिए सभी डीएम को निर्देश दिये गये थे. सचिव ने बताया कि नवादा, नालंदा और समस्तीपुर से चार परीक्षार्थीको पुरजा के साथ पकड़ा गया. पेपर लीक होने के बारे में उन्होंने कहा कि कहीं पेपर लीक नहीं हुआ. परीक्षा के बाद कुछ प्रश्न अवश्य मिले. लेकिन, रविवार को ली गयी परीक्षा रद्द नहीं होगी. आयोग ने दावा किया कि मीडिया में परचा लीक या प्रश्नपत्र वायरल होने की जो बात कही जा रही है, वह निराधार व बेबुनियाद है. श्री राम ने कहा कि प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा ( प्रारंभिक), 2014 में 18.50 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. चार चरणों में परीक्षा होनी है. पहला चरण 29 जनवरी को हुआ था, जबकि दूसरा चरण पांच फरवरी को हुआ. अब तक 9.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए. दोनों चरणों की परीक्षा कदाचारमुक्त हुई.
दोषियों को मिलेगी सजा : शिक्षा मंत्री
पटना. बीएसएससी की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक और गड़बड़ी पर शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने कहा कि यह शि क्षा विभाग से संबंधित मामला नहीं है. फिर भी अगर किसी तरह की गड़बड़ी हुई होगी, तो दोषियों को सजा मिलेगी. इधर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद ने कहा कि आयोग के सचिव परमेश्वर राम को तुरंत हटाया जाना चाहिए.