10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSSC : पांच लाख लेकर परीक्षा पास कराने की थी साजिश, सरगना समेत 3 गिरफ्तार

पटना : रविवार को होने वाली बीएसएससी की दूसरी परीक्षा के दौरान भी सेटिंग की पूरी तैयारी थी और पैसे लेकर 150 छात्रों को परीक्षा पास कराने की साजिश रची गयी थी. लेकिन गिरोह की साजिश को पटना पुलिस की टीम ने फेल कर दिया. पुलिस ने गिरोह के सरगना पवन कुमार (मच्छरीयावां, फतुहा), विपिन […]

पटना : रविवार को होने वाली बीएसएससी की दूसरी परीक्षा के दौरान भी सेटिंग की पूरी तैयारी थी और पैसे लेकर 150 छात्रों को परीक्षा पास कराने की साजिश रची गयी थी. लेकिन गिरोह की साजिश को पटना पुलिस की टीम ने फेल कर दिया. पुलिस ने गिरोह के सरगना पवन कुमार (मच्छरीयावां, फतुहा), विपिन कुमार (कुढ़वापर, नगरनौसा, नालंदा) व नवनीत कुमार (अहिरौलिया,कोटवा, मोतिहारी) को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों को एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में बनी पुलिस की टीम ने अगमकुआं थाने के कांटी फैक्ट्री रोड से उत्तर बताने के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम में पकड़ा गया.

फिर बीएसएससी में होने वाली सेटिंग की पूरी कहानी पुलिस के सामने आ गयी. कंट्रोल रूम से ही इन लोगों के पास से सेटिंग करने के लिए उपयोग किये जाने वाले तैयार डिवाइस, मोबाइल सेट, मोबाइल किट लगा हुआ गंजी, स्पीकर, पेन ड्राइव, की बोर्ड, लैपटॉप, बैट्री, ऑरिजनल सर्टिफिकेट, मुहर, ब्लूटुथ, माइक्रोफोन, विभिन्न कंपनियों के सिम, ड्रीलर मशीन, तांबा तार, एटीएम कार्ड, कटर, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क बरामद किया गया है.

गिरोह ने रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली थी और रात में परीक्षार्थियों को उक्त इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण से सुसज्जित गंजी को दे देना था, जिसे पहन कर वे परीक्षा केंद्र पर जाते. इस परीक्षा में पास कराने के लिए पहले पचास हजार लिये जाते थे और फिर परीक्षा पास कराने के बाद चार से पांच लाख रुपये लिये जाते थे. उन छात्रों के शैक्षणिक दस्तावेज में भी यह गिरोह बंधक बना लेता था. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इस गिरोह को पूर्व में पकड़े गये मुन्ना सिंह गिरोह से मिली जानकारी के आधार पर पकड़ा गया है और ये लोग रविवार को होने वाली बीएसएससी की परीक्षा में सेटिंग करने वाले थे. इन लोगों के पास से एक डायरी मिली है, जिसमें कई छात्रों के नाम, पता व मोबाइल नंबर की जानकारी है. इन छात्रों से भी पूछताछ की जायेगी.

डायरी में हैं 150 छात्रों के नाम, पता व मोबाइल नंबर
इस मामले में खास बात यह है कि पुलिस को एक डायरी मिली है, जिसमें 150 छात्रों के नाम, पता व मोबाइल नंबर मिले है, जिनके लिए रविवार को सेटिंग की जानी थी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से तैयार गंजी को उन लोगों को दिया जाना था. पुलिस के समक्ष इस गिरोह ने इस बात को स्वीकारा है कि वे लोग इसके पूर्व 100 से अधिक छात्रों को बीएसएससी व अन्य परीक्षाओं में सेटिंग करा पास करा चुके हैं.
क्या-क्या हुआ बरामद
तैयार डिवाइस- 15 ब्लुटुथ -13
ईयर फोन- 90, सिम कार्ड- 04
ब्लुटूथ बैट्री- 10 प्रिंटर – 01
लैपटॉप-01 टैब – 01
सोल्डिंग मशीन- 01 ड्रायर – 01
एटीएम कार्ड – 07 कटर- 01
ड्रीलर मशीन – 01
मोबाइल -10 डायरी -01
तांबा तार – 03 बंडल
कार्डनुमा ब्लुटूथ डिवाइस- 01
एक्सटर्नल हार्ड डिस्क – 01

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें