Advertisement
मेडिकल कॉलेजों में पदोन्नति का रास्ता अब हो गया साफ
बिहार आयुष चिकित्सा शिक्षण सेवा नियमावली 2017 को मिली मंजूरी पटना : राज्य में पहली बार आयुष चिकित्सा शिक्षण सेवा के कोटि के पदों पर नियुक्ति और उनकी सेवा शर्त के निर्धारण का रास्ता साफ हो गया है. अब तक राज्य में ऐसी कोई नियमावली नहीं थी जिससे कि आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति और प्रोन्नति […]
बिहार आयुष चिकित्सा शिक्षण सेवा नियमावली 2017 को मिली मंजूरी
पटना : राज्य में पहली बार आयुष चिकित्सा शिक्षण सेवा के कोटि के पदों पर नियुक्ति और उनकी सेवा शर्त के निर्धारण का रास्ता साफ हो गया है. अब तक राज्य में ऐसी कोई नियमावली नहीं थी जिससे कि आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति और प्रोन्नति को आधार बनाया जाता. अब आयुर्वेदिक, यूनानी और होमियोपैथी के मेडिकल काॅलेज अस्पतालों में शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति की नियमावली तैयार हो गयी है.
आयुष चिकित्सा शिक्षा में कनीय पदों पर व्याख्याता के रूप में नियुक्ति होगी जो वरीयता के आधार पर निदेशक पद तक प्रोन्नति पा जायेंगे. व्याख्याताओं की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जायेगी. राज्य मंत्रिपरिषद ने शुक्रवार को बिहार आयुष (आयुर्वेदिक, यूनानी और होमियोपैथी) चिकित्सा शिक्षण सेवा नियमावली 2017 को मंजूरी दे दी है.
राज्य में एक सरकारी होमियोपैथी मेडिकल काॅलेज, एक सरकारी यूनानी मेडिकल काॅलेज अस्पताल और पांच आयुर्वेदिक काॅलेज एवं अस्पताल हैं. शिक्षकों की कमी के कारण एक मात्र पटना आयुर्वेदिक काॅलेज में नामांकन हो रहा है. शेष चार आयुर्वेदिक काॅलेज बंद पड़े हैं.
साथ ही अब नियमावली के आने के बाद बेसिक ग्रेड और चिकित्सा शिक्षा सेवा को अलग-अलग कर दिया गया है. एलोपैथ की तरह ही आयुर्वेदिक, यूनानी और होमियोपैथी चिकित्सा शिक्षण सेवा को अलग कर दिया गया है. राज्य सरकार के इन निर्णयों का आयुर्वेदिक, यूनानी और होमियोपैथी के मेडिकल काॅलेज अस्पतालों को इंतजार था.
कैबिनेट ने सात अनुमंडल मढ़ौरा, बेलसंड, महनार, बेनीपट्टी, तेघड़ा, बखरी और हवेली खड़गपुर में ग्रीन बिल्डिंग आधारित 100 बेडों का अस्पताल बनाने की मंजूरी दी है. पहले चरण में इन अनुमंडलों में 40 बेड का अस्पताल बनाया जायेगा. बाद में उसे विस्तारित किया जायेगा. इस पर 98.32 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement