11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने कहा – सामाजिक बदलाव के लिए मिल का पत्थर है शराबबंदी

औरंगाबाद कार्यालय : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पड़ोसी राज्यों से शराब का अवैध कारोबार करनेवालों को कड़ी कार्रवाई िक चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जब बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुई, तो यूपी, झारखंड, बंगाल से शराब लेकर लोग आ जाते हैं. ऐसे दो नंबर का काम करनेवालों को सबक सिखाया जा रहा है […]

औरंगाबाद कार्यालय : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पड़ोसी राज्यों से शराब का अवैध कारोबार करनेवालों को कड़ी कार्रवाई िक चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जब बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुई, तो यूपी, झारखंड, बंगाल से शराब लेकर लोग आ जाते हैं. ऐसे दो नंबर का काम करनेवालों को सबक सिखाया जा रहा है और अब यह गलत काम अधिक दिनों तक नहीं चलेगा. बिहार के लोग पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में खड़े हो चुके हैं.
वह रविवार को औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के ऊब गांव में रविवार को चेतना सभा को संबोधित कर कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी से गांव-गांव, घर-घर का माहौल बदल गया है. कल तक जो पति शराब पीकर घर आता था, अब वह मुस्कुराता हुआ आ रहा है. घर के लिए सब्जी लेकर आता है. लोगों के स्वभाव में बदलाव आ गया है.
गांव में जब विकास दिखाई देता है, तो काफी खुशी होती है. हम पूर्ण नशामुक्ति के हिमायती हैं. नशाबंदी को लेकर मानव शृंखला में जनसैलाब उमड़ पड़ा. 12 करोड़ आबादी में चार करोड़ लोगों ने नशामुक्ति की इस मुहिम में अपनी भागीदारी से एकजुटता का इतिहास रचा है. इससे एक बड़ा संदेश देश-दुनिया में पहुंचा है.इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं.
धरातल पर उतर रहीं घोषणाएं
नीतीश कुमार ने कहा कि जब महागंठबंधन की सरकार बनी, तो सात निश्चयों को लागू करने का हमने संकल्प लिया. उन्हें धीरे-धीरे धरातल पर उतारा जा रहा है. औरंगाबाद आये, तो पहले परामर्श केंद्र देखने गये. उन्हें इस बात की खुशी हुई कि वहां लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
पहले 12वीं पास 13% बच्चे ही उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाते थे, लेकिन अब इस प्रतिशत को आगे बढ़ा कर ले जाना है. जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र से अब चार लाख तक के बैंक से शिक्षा ऋण की व्यवस्था की गयी है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की गारंटी भी देने का काम किया जा रहा है. अब युवाओं को पढ़ाई के बाद रोजगार भी प्राप्त हो रहा है. इंटरव्यू के लिए जानेवाले छात्रों को रेल व बस भाड़ा आदि खर्च के लिए दो साल तक प्रति महीने स्वयं सहायता भत्ते के रूप में 1000 रुपये दिये जायेंगे.
युवाओं को मिलेगी नौकरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कंप्यूटर शिक्षा के लिए कौशल युवा योजना शुरू की. इसके तहत कंप्यूटर, संवाद कौशल और व्यवहार कुशलता के गुर सिखाये जा रहे हैं. इसमें 240 घंटे की ट्रेनिंग दी जायेगी और उसके बाद युवाओं को नौकरी भी मिलेगी.
बहुत सारे युवाओं को इसका लाभ भी मिला है. सबसे अधिक युवाओं की आबादी बिहार में है. हमें युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. युवा जब आत्मनिर्भर होंगे, तो इसका फायदा राज्य और देश दोनों को मिलेगा. वहीं, महिलाओं को पंचायत से लेकर नगर निकाय में 50% आरक्षण दिया गया है. यही नहीं, हर प्रकार की नौकरी में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया गया है. यह महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम है. महिलाओं की ही मांग थी शराबबंदी और इसे भी पूर्णरूप से लागू किया गया.
मुख्यमंत्री ने हर घर नल, हर घर जल योजना की चर्चा करते हुए कहा कि उनके सात में चार निश्चय गांव के विकास के लिए हैं. इनमें हर घर में नल का जल, हर घर में शौचालय, हर घर में बिजली और गांव की हर गली का पक्कीकरण किया जा रहा है.
शेरघाटी/आमस
गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल स्थित सुग्गी गांव में अपनी निश्चय यात्रा के दौरान रविवार को सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के ही कुछ लोग ही अपने बिहार को बदनाम कर रहे हैं. केंद्र सरकार के लोग स्मार्ट सिटी की बात करते हैं. मुझे भरोसा नहीं है कि पांच साल में 500 करोड़ रुपये मिलने से कोई शहर स्मार्ट बन जायेगा.
सीएम ने कहा कि चंद फैक्टरियां बन जाएं. चंद लोगों की अमीरी बढ़ जाये. उससे हमारा मतलब नहींहै. हमारा मतलब है कि विकास ऐसा हो, जिसकी रोशनी घर-घर तक पहुंचे. उसी को हम कहते हैं न्याय के साथ विकास. उसी रास्ते पर बढ़ चले हैं. मुझे खुशी है कि गांव-गांव व घर-घर में विकास की रोशनी पहुंचाने की कोशिश हुई है.
केंद्र सरकार के लोगों ने स्मार्ट सिटी का नारा दिया है. हमलोग भी सहयोग कर रहे हैं. राज्य सरकार को क्या दिक्कत है कि कोई शहर सुंदर बन जाये. केंद्र सरकार दो पैसा ही दे, कुछ तो काम हो जायेगा. इसीलिए हमलोग सहयोग कर रहे हैं. हम तो बिहार के हर शहर व गांव को स्मार्ट बनाना चाहते हैं.
जब इस तरह की नागरिक सुविधा हर घर को मिल जायेगी, तो पूरे बिहार का गांव भी स्मार्ट हो जायेगा. पूरा बिहार स्मार्ट हो जायेगा. सीएम ने कहा कि बिहारवासियों में इतनी विनम्रता व उदारता है कि देश ही नहीं, देश के बाहर के लोग यहां आते हैं और बिहार की प्रशंसा करके जाते हैं. चाहे गया का कालच्रक हो या पटना साहिब का प्रकाश उत्सव. दोनों ने बिहार की छवि को और बेहतर बनाया है. हमें इसे बरकरार रखना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें