Advertisement
पटना साहिब स्टेशन पर बनने लगा कॉम्प्लेक्स
प्रभात रंजन पटना : रेलवे बोर्ड ने वर्षों पहले सूबे के पटना साहिब के साथ साथ राजगीर, रक्सौल, गया, सासाराम, हाजीपुर, भागलपुर और कटिहार स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने की योजना बनायी थी. इस योजना की जिम्मेवारी रेलवे लैंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी (आरएलडीए) को दी गयी थी. वर्षों से लंबित इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो […]
प्रभात रंजन
पटना : रेलवे बोर्ड ने वर्षों पहले सूबे के पटना साहिब के साथ साथ राजगीर, रक्सौल, गया, सासाराम, हाजीपुर, भागलपुर और कटिहार स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने की योजना बनायी थी. इस योजना की जिम्मेवारी रेलवे लैंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी (आरएलडीए) को दी गयी थी. वर्षों से लंबित इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है. पब्लिक-प्राइवेट-पाटर्नरशिप (पीपीपी) मोड पर दस करोड़ की लागत से दानापुर रेलमंडल के पटना साहिब स्टेशन के समीप मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है. यह जनवरी 2018 में पूरा हो जायेगा और आम लोगों के साथ रेलवे यात्रियों को सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी.
अलग होगी मल्टी स्टोरेज पार्किंग सुविधा
मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स के अलावा एक और बिल्डिंग बनाया जायेगा. जिसे मल्टी पार्किंग के रूप में विकसित किया जायेगा. इस मल्टी स्टोरी पार्किंग में कार लिफ्ट की सुविधा होगी, जिसके माध्यम से पार्क होने वाली कार को खाली स्थान पर खड़ा किया जायेगा. इस पार्किंग की क्षमता 75 कार एक साथ खड़ा करने की होगी. इसके अलावा कॉम्प्लेक्स के सामने ग्रीन फिल्ड भी विकसित किया जायेगा, ताकि कॉम्प्लेक्स का लुक बेहतर निखरे.
कॉम्प्लेक्स में दो फ्लोर होगा शॉपिंग मॉल
कॉम्प्लेक्स में दो फ्लोर शॉपिंग मॉल के रूप में विकसित किया जायेगा. इसमें रिटेल शॉप के साथ साथ फूड कोर्ट, एटीएम, इंटरनेट कैफे, फार्मेसी की दुकान, बुक स्टॉल, प्री-पेड टैक्सी व कार का स्टॉल और पर्यटक सूचना केंद्र आदि बनाये जायेंगे. रिटेल शॉप में ब्रांडेड कंपनियों के स्टॉल होंगे. कम्यूनिटी सेंटर के साथ साथ कंफ्रेंस हॉल भी बनाया जायेगा. इस कॉम्प्लेक्स से एक सीधी सड़क पटना साहिब स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म को जोड़ेगा.
40 रूम का बनाया जा रहा होटल
शॉपिंग मॉल के ऊपर दो-तीन फ्लोर होटल के रूप में विकसित किया जायेगा, जिसमें 40 कमरा होंगे. इसमें डोरमेटरी, सिंगल व डबल कमरा है. इन कमरों में एसी व नन एसी दोनों शामिल है. निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि पांच सितारा होटल के तर्ज पर होटल विकसित किया जा रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement