12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘समाजवादी मतों का बिखराव रोकने के लिए जदयू नहीं लड़ रहा चुनाव’

पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि जदयू यूपी में समाजवादी वोटों का बिखराव नहीं चाहती है. इसलिए पार्टी ने यूपी में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि यूपी में जितनी भी समाजवादी पार्टियां चनाव लड़ […]

पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि जदयू यूपी में समाजवादी वोटों का बिखराव नहीं चाहती है. इसलिए पार्टी ने यूपी में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि यूपी में जितनी भी समाजवादी पार्टियां चनाव लड़ रही है उनकी स्थिति वहां ठीक है और वो जीत की स्थिति में है. भाजपा यूपी में चौथे नंबर की पार्टी है.
सुशील मोदी को याद होना चाहिए बिहार विधानसभा में भाजपा और उनकी सहयोगी पार्टियों का क्या हश्र हुआ था. यूपी में तो इससे भी बुरा होने वाला है. सिंह ने कहा कि यूपी चुनाव में बिहार भाजपा के एक भी नेता को कोई तरजीह नहीं दी गयी. एक भी नेता को यूपी चुनाव में प्रचार के लिए नहीं बुलाया गया है. ये असर बिहार का ही है कि बिहार में हारे हुए नेताओं से यूपी में क्या प्रचार करवाया जाये.
नीतीश ने बिहार को देखने का नजरिया बदल दिया : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने परिश्रम और विकास के प्रति जुनून से बिहार को देखने का लोगों का नजरिया बदल दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार को पहले जितनी परेशानी अपने पिछड़ेपन से थी उससे ज्यादा परेशानी अपनी पहचान को लेकर थी. सारी अच्छाइयों के बावजूद बिहार अपने खोये सम्मान की प्राप्ति के लिए लालायित था. पर, नीतीश कुमार ने यह असंभव काम कर दिखाया.
उन्होंने विकास , सुशासन , सामाजिक न्याय और सांस्कृतिक नवनिर्माण की ऐसी धारा बहायी, जिससे बिहार पूरे विश्व में प्रशंसा का पात्र बन रहा है. एक नये आत्म विश्वास का जन्म हुआ है. राज्य के बंटवारे के बाद बिहार को एक मुख्यमंत्री से ज्यादा एक शिल्पकार की आवश्यकता थी जो संसाधन विहीन और विपन्न बिहार का भविष्य संवार सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें