Advertisement
एम्स में शार्ट शर्किट से तीन घंटे कटी रही बिजली
पटना : पटना एम्स में शुक्रवार को अंधेरे में मरीजों का इलाज हुआ. शाॅर्ट-सर्किट के कारण बिजली गुल हो गयी और पूरा अस्पताल अंधेरे में डूब गया. करीब डेढ़ घंटे तब जब बिजली नहीं आयी, तो डॉक्टरों ने मोबाइल और मोमबत्ती की रोशनी में मरीजों का इलाज शुरू किया. डॉक्टर और इलाज कराने आये मरीजों […]
पटना : पटना एम्स में शुक्रवार को अंधेरे में मरीजों का इलाज हुआ. शाॅर्ट-सर्किट के कारण बिजली गुल हो गयी और पूरा अस्पताल अंधेरे में डूब गया. करीब डेढ़ घंटे तब जब बिजली नहीं आयी, तो डॉक्टरों ने मोबाइल और मोमबत्ती की रोशनी में मरीजों का इलाज शुरू किया. डॉक्टर और इलाज कराने आये मरीजों के अनुसार करीब साढ़े तीन घंटे तक बिजली गुल रही. हालांकि, वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर जेनेरेटर की व्यवस्था है, लेकिन नये ओपीडी और कुछ विभागों में जेनेरेटर से बिजली की सप्लाई नहीं होने के चलते वहां इलाज कराने आये मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सर्जरी और हड्डी विभाग में हुई काफी परेशानी
बिजली नहीं होने से सबसे अधिक परेशानी एम्स के जनरल सर्जरी विभाग और हड्डी रोग विभाग में हुई. शुक्रवार को दोनों ही विभाग में चार छोटे-छोटे ऑपरेशन करने थे. लेकिन सुबह 9:30 बजे ही बिजली कट जाने के चलते मरीजों की सर्जरी दोपहर 12 बजे के बाद हुई. गनीमत था कि एम्स में जनरल सर्जरी वार्ड में छोटी सर्जरी होती है.एम्स के अधीक्षक उमेश भदानी ने बताया कि बिजली की खराबी जल्द ही ठीक कर ली गयी. दोपहर साढ़े 12 बजे से पहले ही बिजली की परेशानी खत्म हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement