Advertisement
रेलवे लाइन के लिए होगा, रेल रोको कार्यक्रम
पालीगंज. पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद ने 16 अक्तूबर 2007 को औरंगाबाद -बिहटा रेल खंड का पालीगंज में उद्घाटन किया था, दस वर्ष होने को है ,लेकिन अब तक कार्य में कोई प्रगति नहीं हुआ. 400 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रेल खंड को अब तक मात्र तीन करोड़ की राशि ही मिला हैं. […]
पालीगंज. पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद ने 16 अक्तूबर 2007 को औरंगाबाद -बिहटा रेल खंड का पालीगंज में उद्घाटन किया था, दस वर्ष होने को है ,लेकिन अब तक कार्य में कोई प्रगति नहीं हुआ. 400 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रेल खंड को अब तक मात्र तीन करोड़ की राशि ही मिला हैं. इसमें भी अभी बहुत शेष राशि बची हुई है. उक्त बातें सोमवार को स्थानीय शिव मंदिर में पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव ने रेल रोको कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजित बैठक में कही.उन्होंने बताया की 26 जनवरी 2017 से औरंगाबाद से पदयात्रा निकाली जायेगी और 29 जनवरी को बिहटा पहुंच रेल रोका जायेगा. ताकि रेल बजट में और राशि मिले, ताकि जल्द योजना पूरा हो सके. उन्होंने लोगों से पदयात्रा में शामिल होने की अपील की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र यादव और संचालन दीनानाथ यादव ने किया. मौके पर पूर्व मुखिया चंद्रसेन वर्मा, जिला पार्षद अरविंद कुमार, मोहन चौधरी,चंदेश्वर गुप्ता, मो शाहिद, कृष्णा गुप्ता, विश्वनाथ चंद्रवंशी, विनोद चंद्रवंशी, दिनेश कुमार, संतोष यादव, रणधीर कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement