आरडी वर्मन पर आरोप है कि जब दोनों सगी बहनों ने थाने में आकर शिकायत की तो उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और मामले को टाल दिया. जबकि उन्हें तुरंत ही कार्रवाई करनी चाहिए थी, घटनास्थल पर जाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज को देखना चाहिए था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इधर पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर दो बाइक सवारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इस मामले में कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में एसआइ को निलंबित कर दिया गया है अौर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने बताया कि बाइक के नंबर की जानकारी मिली है, नाम-पता की जानकारी लेकर पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
क्या हैं मामला
बोरिंग रोड चौराहे पर गुरुवार की शाम 6.15 बजे सगी बहनों से छेड़खानी की गयी. बाइक से आये लफंगों ने पहले बड़ी बहन को छेड़ा, तो छोटी बहन ने विरोध किया. इस पर लफंगों ने छोटी बहन का बाल पकड़ लिया और बाइक पर बैठ कर 50 मीटर तक घसीट दिया. हरिहर चैंबर के सामने उसे छोड़ कर दोनों भाग गये. छात्रा बुरी तरह से जख्मी हो गयी, उसके हाथ पैर में काफी चोट आयी है.
पंजाब में मेडिकल की छात्रा है बड़ी बहन
दरअसल बड़ी बहन पंजाब में मेडिकल की छात्रा है. उसकी छोटी बहन पटना के विवेकानंद मार्ग में एक हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करती है. गुरुवार की शाम दोनों बहने गांधी मैदान गयीं थी. वहां किताब खरीदने के बाद दोनों ऑटो से बोरिंग रोड चौराहा पहुंची. वहां पर ऑटो को भाड़ा दे रही थी. इसी दौरान बाइक से आये दो लफंगों ने उनसे छेड़छाड़ शुरू कर दी.