14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 को गांधी मैदान और प्रमुख मार्गों पर नो इंट्री

मानव शृंखला. सरकार के सभी महकमों ने झोंकी ताकत, निजी संगठनों और स्कूली बच्चों में भी जबरदस्त उत्साह पटना : मानव शृंखला कार्यक्रम के दौरान इसके रूटों पर नो इंट्री रहेगी. बुधवार को ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया, जिसके अनुसार गांधी मैदान में उस दिन नो इंट्री रहेगी, साथ […]

मानव शृंखला. सरकार के सभी महकमों ने झोंकी ताकत, निजी संगठनों और स्कूली बच्चों में भी जबरदस्त उत्साह
पटना : मानव शृंखला कार्यक्रम के दौरान इसके रूटों पर नो इंट्री रहेगी. बुधवार को ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया, जिसके अनुसार गांधी मैदान में उस दिन नो इंट्री रहेगी, साथ ही जिन रूटों से शृंखला गुजरेगी, वहां भी नो इंट्री होगी. कई वैकल्पिक मार्ग भी सुझाये गये हैं.
यह है ट्रैफिक प्लान
हड़ताली मोड़ से राजापुर पुल दक्षिण छोर के बीच वाहनों का परिचालन जारी
बेली- बोरिंग रोड क्रॉसिंग से उत्तर एवं पश्चिम की ओर वाहनें आ-जा सकेंगे. ये कुर्जी मोड़ से आगे अशोक राजपथ पर नहीं जायेंगे.
आशियाना दीघा मोड़ में आशियाना मोड़ से दीघा मोड़ के बीच निजी वाहन चलेंगे, लेकिन ये दीघा से आगे अशोक राजपथ पर नहीं जायेंगे.
सगुना गोलंबर से दक्षिण दानापुर स्टेशन व खगौल, सरारी गुमटी, बिहटा चौक तक वाहनों के परिचालन की अनुमति होगी. बिहटा चौराहा से आगे वाहनें नहीं जा सकेंगे.
दानापुर रेलवे स्टेशन से फुलवारी शरीफ, शहीद चौक के बीच
निजी वाहनों का परिचालन होगा. लेकिन एम्स से नौबतपुर जाने
वाले मार्गों पर परिचालन नहीं होगा.
आयकर गोलंबर और पटना उच्च न्यायालय के पश्चिम गेट के समीप तक, दक्षिण से आने वाले वाहन इस बिंदु तक आ सकेंगे, लेकिन इसके आगे जवाहरलाल नेहरू पथ (बेली रोड) पर ये वाहन नहीं आयेंगे.
आरा गोलंबर सगुना पथ से पूरब वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
पटना मध्य और पूर्वी क्षेत्र के अंतर्गत मार्ग
चिल्ड्रेन पार्क गांधी मैदान से पूरब, पश्चिम अशोक राजपथ पर किसी भी प्रकार के निजी एवं व्यवसायिक वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
कोतवाली थाना से उत्तर बुद्ध मार्ग पर निजी वाहन को अनुमति होगी.
कोतवाली थाना से दक्षिण बुद्ध मार्ग में पटना जंकशन तक निजी वाहन चलने की अनुमति होगी.
किदवईपुरी से आयकर गोलंबर तक वाहन आ सकेंगे. लेकिन ये वाहनें जवाहरलाल नेहरू पथ बेली रोड पर प्रवेश नहीं करेगी.
गांधी मैदान के चारों तरफ वाहनों के परिचालन पूरी तरह बंद रहेंगे
गांधी मैदान से दीदारगंज तक अशोक राजपथ पर आकस्मिक वाहनों को छोड़ सभी वाहन बंद.
सिपारा से दीदारगंज तक फोर लेन पर वाहनों का परिचालन होता रहेगा.
पुनपुन से सिपारा एवं सिपारा से पुनपुन जाने वाली मार्ग पर किसी तरह के वाहन नहीं चलेंगे.
भूतनाथ रोड से 90 फीट और कांटी फैक्टरी से दक्षिण न्यू बाइपास की सड़कों पर वाहन चलेंगे.
गुरु गोविंद सिंह लिंक पत पर निजी वाहन चलेंगे. लेकिन किसी भी परिस्थिति में अशोक राजपथ पर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.
शितला माता मंदिर से एनएमसीएच, डंका इमली से निचली रोड बारी पथ पर परिचालन सामान्य रहेगा.
बाकरगंज से मुसल्लहपुर जाने वाली निचली रोड और मछुआटोली, नाला रोड, के रास्ते से राजेंद्र नगर फ्लाइओवर होते हुए वाहन दक्षिण की ओर फोन लेन पर चल सकेंगी.
छज्जुबाग, बुद्धमार्ग, पुलिस लाइन तिराहा के बीच निजी वाहनों को चलने की अनुमति होगी. लेकिन पुलिस लाइन तिराहा से अशोक राजपथ पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
हज भवन से आर ब्लॉक, पटना जंकशन तक निजी वाहनों का परिचालन होगा.पटना : शराबबंदी के समर्थन में शनिवार को प्रस्तावित मानव शृंखला कार्यक्रम के दौरान पूरे जिले में 50 एंबुलेंस और 200 डॉक्टरों की टीम तैनात की जायेगी. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कुछ निजी हॉस्पिटल ने भी एंबुलेंस और डॉक्टरों की तैनाती का प्रस्ताव दिया है. उन्हें भी आयोजन में शामिल होने दिया जायेगा. डीएम ने बताया कि आकस्मिक स्थिति के लिए यह व्यवस्था की गयी है.
बनाये गये चार हेल्प डेस्क : मानव शृंखला के मद्देनजर शहर में कुल चार हेल्प डेस्क बनाये गये हैं. इको पार्क, डाकबंगला और इनकम टैक्स चौराहा पर हेल्प डेस्क की शुरुआत कर दी गयी है. एक अन्य जगह पर इसकी शुरुआत की जानी है. यहां मानव शृंखला से जुड़ी सूचना व समस्याओं के समाधान के लिए संपर्क किया जा सकता है.
पीने के पानी की व्यवस्था : सभी रूटों पर पीने के पानी की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने इसमें भाग लेने वाले बच्चों को पानी की बोतल साथ लाने की सलाह भी दी है.
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा : मानव शृंखला के दौरान ले पांच हजार पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती की जायेगी. जहां-जहां से मानव शृंखला गुजरेगी, उस इलाके के डीएसपी व थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर डीआइजी सेंट्रल शालिन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान कार्यक्रम को लेकर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के बिंदु पर विचार किये गये और फिर डीआइजी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें