Advertisement
गहमागहमी के बीच हुई पंसस की बैठक
बगैर आमसभा के इंदिरा आवास व अन्य योजनाओं के चयन का आरोप मनेर : बुधवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में विभिन्न मुद्दों को लेकर पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में शिक्षा, एमडीएम, राशन-केरोसिन, पंचायत में बगैर आमसभा के इंदिरा आवास व अन्य योजनाओं के चयन का मुद्दा गरमाया रहा. बैठक में मुख्य अतिथि […]
बगैर आमसभा के इंदिरा आवास व अन्य योजनाओं के चयन का आरोप
मनेर : बुधवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में विभिन्न मुद्दों को लेकर पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में शिक्षा, एमडीएम, राशन-केरोसिन, पंचायत में बगैर आमसभा के इंदिरा आवास व अन्य योजनाओं के चयन का मुद्दा गरमाया रहा.
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहली बार केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव मौजूद थे. बैठक में किताचौहत्तर पूर्वी के पंसस सत्यनारायण चौधरी ने मामला उठाया कि यहां लगभग सभी मध्य व प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक अनियमित आते हैं. जब मन किया आते हैं, नहीं तो स्कूल बंद रहता है, पर कागज पर नियमित एमडीएम बनाया जाता है. बच्चे रहते हैं दस और चार सौ बच्चों का एमडीएम बनाया जाता है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने शिक्षा पदाधिकारी कविता कुमार व एमडीएम प्रभारी अमलेश कुमार को फटकार लगाते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया.
दरवेशपुर पंचायत के पंसस यदु प्रसाद ने कहा कि डीलरों की मनमानी जारी है. समय-समय पर राशन व केरोसिन उपभोक्ताओं को नहीं दिया जाता है. आये दिन राशन- केरोसिन को लेकर हंगामा होते रहता है. एमओ अमरनाथ सिंह व बीडीओ को मंत्री ने हिदायत देते हुए कहा कि मनमानी करनेवाले डीलरों पर कार्रवाई करें. वहीं, मंत्री ने बीडीओ से इंदिरा आवास योजना की जानकारी ली. इस पर सदन में रहे सभी पंसस ने कहा कि पंचायत में बगैर आमसभा के ही इंदिरा आवास व अन्य योजनाओं का चयन किया गया है.
किसी भी पंचायत में आमसभा नहीं करायी गयी. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आमसभा की जवाबदेही पंचायत के मुखिया की है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख स्वीटी कुमारी ने की. मौके पर उपप्रमुख उपेंद्र प्रसाद, सीओ अंजू सिंह, सीडीपीओ रश्मि सिंह, मुखिया प्रियंका कुमारी, रामसृजान सिंह, नृपेंद्र कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement