Advertisement
गायब खलासी का शव हरनौत से हुआ बरामद
मामला बिस्कुट लदे ट्रक को लूटने का खुसरूपुर : लापता खलासी का शव नालंदा जिले के हरनौत थाना के रूपसपुर गांव के समीप पानी भरे गड्ढे से शुक्रवार को बरामद कर लिया गया. वैशाली जिले राजापाकर थाना के कोल्हारा निवासी विलास राय के पुत्र ओमप्रकाश कुमार के शव की पहचान उसके परिजनों ने की. विदित […]
मामला बिस्कुट लदे ट्रक को लूटने का
खुसरूपुर : लापता खलासी का शव नालंदा जिले के हरनौत थाना के रूपसपुर गांव के समीप पानी भरे गड्ढे से शुक्रवार को बरामद कर लिया गया. वैशाली जिले राजापाकर थाना के कोल्हारा निवासी विलास राय के पुत्र ओमप्रकाश कुमार के शव की पहचान उसके परिजनों ने की.
विदित हो कि इसके पूर्व 10 जनवरी को चालक आमोद कुमार राय के शव की पहचान हुई थी. आमोद का शव खुसरूपुर के सूकरवेगचक के पास मिला था. ट्रक लूटनेवाले गिरोह ने सात जनवरी की रात बिस्कुट लदे ट्रक को लूटने के क्रम में चालक और सह चालक की हत्या कर दी थी. इसके बाद चालक का शव खुसरूपुर एवं खलासी का शव हरनौत में फेंक दिया था. जानकारी के अनुसार चालक ट्रांसवे इंडिया हाजीपुर से ब्रिटेनिया का करीब पांच लाख रुपये का बिस्कुट लेकर रांची के लिए निकला था. घात लगाये अपराधियों ने चालक और खलासी की हत्या कर दी और बिस्कूट लदे ट्रक लूट कर फरार हो गये थे.
पूर्व में भी ऐसा मामला आया है सामने
इससे पूर्व भी खुसरूपुर थाना के जगमाल बीघा गांव के समीप गत वर्ष 20 जुलाई को अपराधियों ने फोरलेन पर चालक और खलासी को बेहोश कर फेंक दिया था और ट्रक लूट कर फरार हो गये थे. फोरलेन पर आये दिन हो रही घटनाओं से वाहन मालिक और चालक दहशत में हैं. थानाध्यक्ष मृत्युजंय कुमार ने बताया कि लूट और हत्या की वारदात गंभीर है. पुलिस अपराधी गिरोह को पकड़ने में लगी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement