पटना : जाने माने फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली और विनय बहल ने बिहार में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावना पर जोर देते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाये जा रहे कदमों की सराहना की.
अली और बहल यहां ‘‘ बिहार का आह्वान : पर्यटन, धरोहर और आतिथ्य पर सम्मेलन’’ में शामिल होने आए हैं जिसकी आज शुरुआत हुई. मुजफ्फर अली ने कहा कि बिहार की समृद्ध धरोहर है और राज्य में आर्थिक रुप से पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं. पद्मश्री पुरस्कार विजेता अली ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से बिहार में पर्यटन के विकास के लिए उठाये गए कदमों की सराहना की और राज्य में घरेलू और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आतिथ्य के आयामों में विस्तार पर जोर दिया.
बौद्ध शिक्षाविद और फिल्मकार विनय बहल ने भी ऐसे ही विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर राज्य के पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि बिहार पांच धर्मों हिन्दू, सिख, इस्लाम, जैन और बौद्ध का महत्वपूर्ण स्थल है जो किसी अन्य राज्य में देखने को नहीं मिलता है.