13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौर्यालोक : दो और जगहों पर बनेगी पार्किंग

अब तक उपयोगी नहीं बन पायी मौर्या टावर की अंडर ग्राउंड पार्किंग परिसर में बेतरतीब लगते हैं वाहन, जाम व अतिक्रमण का असर पटना : मौर्यालोक में दो जगहों पर अलग से वाहन पार्किंग स्थल बनाया जायेगा. परिसर में पहले से चल रही नर्सरी को हटाकर बाइक व चार पहिया वाहनों को व्यवस्थित ढंग से […]

अब तक उपयोगी नहीं बन पायी मौर्या टावर की अंडर ग्राउंड पार्किंग
परिसर में बेतरतीब लगते हैं वाहन, जाम व अतिक्रमण का असर
पटना : मौर्यालोक में दो जगहों पर अलग से वाहन पार्किंग स्थल बनाया जायेगा. परिसर में पहले से चल रही नर्सरी को हटाकर बाइक व चार पहिया वाहनों को व्यवस्थित ढंग से लगाने की योजना है.
हालांकि नगर निगम वहां कोई बड़ा स्ट्रक्चर खड़ा नहीं करेगा. यहां अस्थायी निर्माण कर वाहन लगाने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व के बाद निगम प्रशासन इसका संलेख तैयार कर सशक्त स्थायी समिति में प्रस्ताव लायेगा. स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि निगम मौर्यालोक कैंपस में आने-जाने वाले वाहनों के लिए इंट्री व एग्जिट गेट भी तय करेगा. एेसे में वर्तमान की तरह सभी गेटों से इंट्री नहीं होगी.
वर्षों से खाली पड़ी है मौर्या टावर की अंडरग्राउंड पार्किंग
मौर्यालोक परिसर में बने मौर्या टावर के नीचे वर्षों से बनी अंडरग्राउंड पार्किंग खाली पड़ी है. अंडरग्राउंड पार्किंग में लगभग एक सौ से अधिक वाहन लगाने की क्षमता है.
पार्किंग में बिल्डिंग मैटेरियल व अन्य बेकार सामान पड़ा है. वर्ष 2015 में तत्कालीन नगर अायुक्त जय सिंह ने इसका निरीक्षण कर पार्किंग चालू कराने की पहल की थी, लेकिन बाद में इस पर अमल नहीं हो पाया. अभी तक परिसर में पेवर ब्लॉक भी नहीं लगाया गया है. मौर्यालोक के सौंदर्यीकरण की योजना भी अधर में है.
परिसर में नयी पार्किंग शुल्क का होगा निर्धारण
परिसर में पार्किंग की नयी व्यवस्था लागू करने की योजना है. इसके लिए शुल्क का भी निर्धारण किया जायेगा. दो नयी जगहों पर भी वाहन पार्किंग बनेगी.
अभिषेक सिंह, नगर आयुक्त
कैंपस में हर दिन लगता है जाम : मौर्यालोक परिसर में हर दिन वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण जाम लगता है. जहां-तहां वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से यहां पैदल चलना भी दुश्वार होता है़ इस व्यावसायिक परिसर में ठेला व अवैध दुकानों के कारण अतिक्रमण भी आम है. नगर आयुक्त ने नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश देकर परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा है, ताकि प्रकाश पर्व के मौके पर परिसर में बेहतर साफ-सफाई व सुरक्षा का माहौल बना रहे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें