20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह घंटे तक ठप रहा केबल टीवी प्रसारण

मनोरंजन टैक्स में बढ़ोतरी के खिलाफ केबल टीवी ऑपरेटर संघ ने बंद रखा प्रसारण पटना : मनोरंजन टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ बिहार केबल टीवी ऑपरेटर एसोसिएशन ने शुक्रवार को सांकेतिक हड़ताल के तहत दोपहर दो से रात आठ बजे तक टीवी प्रसारण बंद रखा. इसके कारण राज्य के लगभग दस लाख केबल टीवी उपभोक्ता केबल […]

मनोरंजन टैक्स में बढ़ोतरी के खिलाफ केबल टीवी ऑपरेटर संघ ने बंद रखा प्रसारण
पटना : मनोरंजन टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ बिहार केबल टीवी ऑपरेटर एसोसिएशन ने शुक्रवार को सांकेतिक हड़ताल के तहत दोपहर दो से रात आठ बजे तक टीवी प्रसारण बंद रखा. इसके कारण राज्य के लगभग दस लाख केबल टीवी उपभोक्ता केबल चैनल नहीं देख पाये. हालांकि, सेट टॉप बॉक्सवाले घरों में इसका कोई असर नहीं पड़ा. ज्ञात को कि राज्य सरकार ने मनोरंजन टैक्स को 15 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये प्रति उपभोक्ता कर दिया है. इसी के विरोध में आज छह घंटे तक प्रसारण ठप रहा.
बिहार केबल टीवी ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि केबल का प्रसारण पूरे प्रदेश में पूरी तरह ठप रहा. लेकिन, इसके प्रति प्रशासन पूरी तरह उदासीन रहा. उन्होंने बताया कि अगर आठ जनवरी तक राज्य सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तो उसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल कर केबल प्रसारण को पूरी तरह ठप कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें