12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिव आते नहीं, अधिकारी सुनते नहीं, छात्र हैं परेशान

काउंसिल में शिकायत के बाद भी कार्रवाई में देरी पटना : शिकायत जल्द दूर हो इसके लिए इंटर काउंसिल में शिकायत सेल बनाया गया. आवेदन जमा करने के एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई का नियम भी बनाया गया. लेकिन, छात्र अपनी शिकायत को लेकर दो-दो महीने से इंटर काउंसिल का चक्कर लगा रहे हैं. छात्र […]

काउंसिल में शिकायत के बाद भी कार्रवाई में देरी
पटना : शिकायत जल्द दूर हो इसके लिए इंटर काउंसिल में शिकायत सेल बनाया गया. आवेदन जमा करने के एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई का नियम भी बनाया गया. लेकिन, छात्र अपनी शिकायत को लेकर दो-दो महीने से इंटर काउंसिल का चक्कर लगा रहे हैं. छात्र अपनी शिकायत सचिव से करना चाहते हैं. लेकिन इंटर काउंसिल में सचिव का केबिन तो बना है, नेम प्लेट भी लगा है, लेकिन सचिव इंटर काउंसिल में आते ही नहीं हैं. छात्रों ने बताया कि हम जब भी इंटर काउंसिल आते हैं ताे बस दूसरे दिन आने के लिए कहा जाता है.
न तो सचिव आते हैं और न ही कोई अन्य अधिकारी ही हमारी बात सुनते हैं. यह हाल काउंसिल का एक दिन का नहीं है, बल्कि हर यहां ऐसा ही माहौल रहता है.
शिकायत सुननेवाला कोई नहीं : इंटर काउंसिल में हर दिन दो से तीन सौ छात्र अपने काम के सिलसिले में आते हैं. सुबह से शाम तक छात्र इंतजार भी करते हैं. आवेदन लिये भी जाते है, लेकिन सुधार होने में आज भी काफी समय लग रहा है. छात्रों की समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए शिकायत सेल बनाया गया. लेकिन, शिकायत सेल में भी बस आवेदन लिये जाते हैं.
केस : 1 – नाम – राघव कुमार, इंटर आर्ट्स का छात्र. दो महीने से अपने सर्टिफिकेट पर नाम सुधार के लिए इंटर काउंसिल का चक्कर लगा रहा है, लेकिन अब तक नाम में सुधार नहीं हो पाया है. मधेपुरा से आये राघव कुमार ने बताया कि शिकायत सेल में भी आवेदन दिया है. लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई.
केस : 2 – सोनी कुमारी इंटर साइंस की छात्रा है. सोनी कुमारी को अपने सर्टिफिकेट में जन्म तिथि में सुधार करवाना है. हर दस दिन पर सीतामढ़ी से सोनी कुमारी इंटर काउंसिल आती है. आवेदन भी जमा हो चुका है. लेकिन सुधार अब तक नहीं हुआ है. सोनीने बताया कि एक सप्ताह में ही सर्टिफिकेट में सुधार हो जाने का आश्वासन मिला था.
जांच की जायेगी
शिकायत सेल में छात्र की शिकायत को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया था. अगर किसी छात्र की शिकायत सुनी नहीं जा रही है, तो इसकी जांच की जायेगी.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें