12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4.50 लाख लोग स्मार्ट सिटी पर दे चुके हैं सुझाव

प्रकाश पर्व पर फिर से ब्रांडिंग की तैयारी विजन डाॅक्यूमेंट व ड्राफ्ट प्लान की चल रही तैयारी पटना : शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अब तक 4.50 लाख लोगों ने विभिन्न माध्यमों से सुझाव दिया है. ये अपने आप में एक रिकाॅर्ड है. नगर निगम को सुझाव ऑफलाइन और ऑनलाइन दाेनों माध्यमों से […]

प्रकाश पर्व पर फिर से ब्रांडिंग की तैयारी
विजन डाॅक्यूमेंट व ड्राफ्ट प्लान की चल रही तैयारी
पटना : शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अब तक 4.50 लाख लोगों ने विभिन्न माध्यमों से सुझाव दिया है. ये अपने आप में एक रिकाॅर्ड है. नगर निगम को सुझाव ऑफलाइन और ऑनलाइन दाेनों माध्यमों से मिले हैं. अब निगम के निर्देश पर निगम से अनुबंधित पीआर कंपनी एक बार फिर से स्मार्ट सिटी के प्रचार की मुहिम शुरू करनेवाली है.
जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह से केंद्र की वेबसाइट mygov.in पटना नगर निगम के लिए एक बार फिर से ओपन होगी. साइट शुरू होने के बाद निगम को अपना कांसेप्ट प्लान इस पर डालना होगा. अब तक किये गये कामों की जानकारी भी अपलोड करनी होगी. पीआर कंपनी से प्रतिनिधि ओपी तिवारी बताते हैं कि जनवरी माह से स्मार्ट सिटी की तैयारी की जायेगी, क्योंकि अगले वर्ष मार्च में स्मार्ट सिटी के तीसरे लिस्ट का चुनाव किया जाना है.
इसमें पटना भी है. हमलोग बुधवार को बतौर पीआर कंपनी नगर आयुक्त को स्मार्ट सिटी की मुहिम शुरू करने की पूरी रूप रेखा भेज देंगे. प्रकाश पर्व के मौके पर स्मार्ट सिटी की ब्रांडिंग शुरू करने की योजना बन रही है.
पीआर कंपनी के प्रतिनिधि बताते हैं कि हम लाेगों ने प्लान बनाया है कि शहर के फ्लाइ ओवरों पर गुरु गोविंद सिंह की फोटो, प्रकाशपर्व की जानकारी और इसके साथ स्मार्ट सिटी की मुहिम से जुड़ने की अपील की जायेगी. ताकि फिर से लोग स्मार्ट सिटी पर सुझाव भी दे सकें. इस बार भी लोगों को स्मार्ट सिटी पर सुझाव देने के लिए फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और निगम की स्मार्ट सिटी वेबसाइट और फाॅर्म के माध्यम से ऑफ लाइन सुझाव देने की सुविधा रहेगी.
विभाग को भेजी गयी रिपोर्ट : नगर विकास और आवास विभाग के निर्देश के बाद पीआर कंपनी और आर्किटेक्ट कंपनी ने अपने अब तक के कामों का लेखा-जोखा विभाग को भेज दिया है.
पीअार प्रतिनिधि बताते हैं कि हम लोगों को एक बार फिर विजन डाॅक्यूमेंट पब्लिक डोमेन में लाना होगा तभी आम लोग जानकारी के साथ एरिया बेस डेवलपमेंट और पैन सिटी पर सुझाव दे सकें. वहीं, नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक बताते हैं कि प्रकाशपर्व पर नगर निगम के माध्यम से बहुत सारे काम किये जा रहें है. ऐसे में निगम को भी अपनी ब्रांडिंग करने जरूरत है. ऐसे में स्मार्ट सिटी की मुहिम को एक बार फिर शुरू किया जा सकता है.
पटना. नगर निगम क्षेत्र में अब नये मास्टर प्लान 2031 व बिल्डिंग बायलाज के आधार पर ही नक्शा पास होगा. मास्टर प्लान के अनुसार ही सड़कों की चौड़ाई, वार्डों के लैंड यूज तय होंगे.
इसके अलावा शहर के विभिन्न कॉलोनियों और व्यावसायिक प्रतिष्ठान वाले क्षेत्र का वर्गीकरण के आधार पर ही शहर में निर्माण बनेंगे. महानगर योजना समिति व कैबिनेट से मास्टर प्लान 2031 पास के बाद नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने मंगलवार को नगर निगम स्तर पर लागू होने करने की अधिसूचना जारी कर दी.
उन्होंने बताया कि अब क्षेत्र में होने वाले विकास खास कर नगर निगम स्तर पर होने वाले निर्माण में इसका समावेश रखा जायेगा. क्षेत्र जिस क्षेत्र में प्लान में आवासीय क्षेत्र रखा गया है, ग्रीन जोन है या जिस क्षेत्र में व्यावसायिक कम आवासीय या विशुद्ध रूप से व्यावसायिक क्षेत्र का विकास करना है. उस क्षेत्र में उसी तरह के निर्माण होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें