Advertisement
नरेनपुर-पूर्णिया फोर लेन निर्माण का मामला अटका
पटना. नरेनपुर-पूर्णिया फोर लेन निर्माण के लिए जमीन नहीं मिलने से मामला अटका है. फोर लेन निर्माण के लिए रिवाइज्ड प्रोजेक्ट प्रस्ताव मंत्रालय में जमा है. अब जमीन मिलने के बाद ही फोर लेन निर्माण के लिए बीड आमंत्रित होगा. 49 किलोमीटर फोर लेन निर्माण के लिए 141 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है. इसके लिए […]
पटना. नरेनपुर-पूर्णिया फोर लेन निर्माण के लिए जमीन नहीं मिलने से मामला अटका है. फोर लेन निर्माण के लिए रिवाइज्ड प्रोजेक्ट प्रस्ताव मंत्रालय में जमा है. अब जमीन मिलने के बाद ही फोर लेन निर्माण के लिए बीड आमंत्रित होगा. 49 किलोमीटर फोर लेन निर्माण के लिए 141 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है. इसके लिए एनएचएआइ टेंडर निकालेगा.
फोर लेन के निर्माण पर 1674 करोड़ खर्च होंगे. जमीन नहीं मिलने से फोर लेन निर्माण के लिए सड़क मंत्रालय से स्वीकृति नहीं मिलने के कारण टेंडर रद्द किया गया था. बिना जमीन अधिग्रहण के मार्च में टेंडर की प्रक्रिया शुरू हुई थी. टेंडर की तारीख कई बार बदली गयी. अब जमीन मिलने पर इसका टेंडर निकलेगा. इस सड़क के दूसरे भाग पर गंगा पर पुल बनना है.
जानकारों के अनुसार गंगा पुल के साथ एनएचएआई इसका टेंडर करेगा. बंगाल की सीमा अमदाबाद से शुरू होकर पूर्णिया तक एनएच 133 ए के निर्माण की सैद्धांतिक सहमति केंद्र सरकार ने पहले दी. कटिहार के नरेनपुर से पूर्णिया तक लगभग 49 किमी स्ट्रेच को फोर लेन बनाने का टेंडर कर दिया गया. मनिहारी में गंगा पर बनने वाला पुल एनएच 133 बी का भाग है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement