पटना सिटी. तीन दिनों से पानी संकट ङोल रहे प्यासों की टोली मंगलवार को सड़कों पर उतर आयी. दर्जनों की तादाद में आक्रोशित महिलाओं व पुरुषों ने सुदर्शन पथ को रसूलपुर गांव के पास जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग पीने की आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे थे. हालांकि , बाद में पुलिस ने समझा -बुझा कर जाम हटवाया. आक्रोशित लोगों ने चेतावनी दी है कि बुधवार तक पानी की आपूर्ति सुचारु ढंग से बहाल नहीं हुई, तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन सड़क पर होगा. इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
क्यों है संकट
दरअसल मामला यह है कि चौकशिकारपुर उपरि सेतु के निर्माण कार्य के दरम्यान रविवार को चौकशिकारपुर नाला पर स्थित बोरिंग का जलापूर्ति पाइप फट गया. जलापूर्ति पाइप फटे होने के कारण पानी के लिए 20 हजार आबादी को चक्कर लगाना पड़ रहा है.
तीन वार्डो के एक दर्जन मुहल्ले में पीने की पानी के लिए हाहाकार मचा है. इसमें रसूलपुर, हरनाहा टोला, फसाद की मैदान,दूंदी बाजार, जीतू लाल लेन, जंगली प्रसाद लेन, चौकशिकारपुर आदि मुहल्ले हैं. जहां पीने की पानी के लिए हाहाकार मचा है. इधर, भाजपा व्यवसाय मंच के आलोक साह ने चेतावनी दी है कि बुधवार तक जलापूर्ति बहाल सुचारु ढंग से नहीं हुई, तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन चलाया जायेगा.