17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मु-ए-मुबारक की जियारत करेंगे जायरीन

फुलवारीशरीफ: इसलाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद (सअ) की यौमे पैदाइश के अवसर पर लगनेवाला सालाना उर्स मेला सोमवार को पूरे शबाब पर रहा. मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे हैं. सोमवार की शाम खानकाह मुजीबिया के पीर हजरत मौलाना सैयद शाह अायतुल्लाह कादरी ने खानकाह-ए-मुजीबिया के संस्थापक एवं महान सूफी संत हजरत मौलाना […]

फुलवारीशरीफ: इसलाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद (सअ) की यौमे पैदाइश के अवसर पर लगनेवाला सालाना उर्स मेला सोमवार को पूरे शबाब पर रहा. मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे हैं. सोमवार की शाम खानकाह मुजीबिया के पीर हजरत मौलाना सैयद शाह अायतुल्लाह कादरी ने खानकाह-ए-मुजीबिया के संस्थापक एवं महान सूफी संत हजरत मौलाना सैयद शाह ताजुल आरफिन पीर मुजीबुल्लाह कादरी के मजारशरीफ पर चादरपोशी की. खानकाह के प्रबंधक हजरत मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी ने बताया कि रबीउल अव्वल की 12वीं तारीख 13 दिसंबर मंगलवार की सुबह सात बजे से दस बजे तक महिला जायरीनों को जियारत करायी जायेगी एवं दोपहर ढाई बजे से शाम चार बजे तक पुरुष जायरीन मु-ए-मुबारक की जियारत करेंगे.
उन्होंने बताया की मु-ए- मुबारक (पवित्र बाल, नाखून समेत अन्य सामान) की जियारत (दर्शन ) करायी जायेगी. इससे पूर्व खानकाह-ए- मुजीबिया में सुबह साढ़े चार बजे पैगंबर मोहम्मद साहब का कुल व फातेहा का कार्यक्रम होगा. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के उर्स मुबारक में शामिल होने भी खबर है. वहीं दूसरी ओर सोमवार को मोहम्मदिया जुलूस निकाला गया. खानकाह में सोमवार को पाक कुरानशरीफ की तिलावत व नातखानी के बाद हजरत मौलाना हेलाल अहमद कादरी ने मोहम्मद साहेब की जीवनी पर तकरीर पेश की.
पटनासिटी में निकला जुलूस-ए-मोहम्मदिया : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के तीन दिवसीय जयंती समारोह पर सोमवार को अंजुमन-ए-मोहम्मदिया की ओर से ईद मिलाद उन नबी को ले जुलूस-ए- मोहम्मदिया निकाला गया. मंगल तालाब खानकाह के सज्जादानशीं सैयद शाह मिस बाहुल हक अमादी की दुआ के बाद यह जुलूस पश्चिम दरवाजा से निकल कर अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए उर्दू मैदान मंगल तालाब पहुंचा. जुलूस में शामिल लोग नात-ए-पाक का नजराना हुजूर की शान में पेश करते हुए चल रहे थे. जुलूस में विभिन्न मुहल्लों से आये दर्जनों काफिला-ए-मोहम्मदिया शामिल थे. यह लोग धार्मिक नारा लगाते हुए चल रहे थे. जुलूस का नेतृृत्व अध्यक्ष मो शमशाद आलम व सचिव मेराज जेया कर रहे थे. जुलूस में सैयद बजीउद्दीन रिजवी, हसन इमाम, आसिम सिद्दीकी, मो लतीफ, मो साबिर अली, शारीफ अहमद रंगरेज, एकबाल हुसैन, मो हसीन, मो समी, मो इरशाद गुलाब, मो जाकिर हुसैन, मो शमशुल हसन, आसिफ अली, ग्यासउद्दीन, नौशाद इलाही, अफजल अंसारी, मो मुन्ना, मो अली, अमीन उल्लाह, राजद नेता मोहम्मद जावेद पार्षद बलराम चौधरी, हिदायत अहमद, पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, प्रमोद कुमार सिन्हा, सुजीत कसेरा, ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू समेत अन्य लोगों ने शिरकत की.
सीरत काॅन्फ्रेंस में तकरीर : जुलूस के मंगल तालाब पहुंचने के बाद सीरत काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता खानकाह इमादिया मंगल तालाब के सज्जादानशीं सैयद शाह मिस बाहुल हक अमादी ने की. इससे पहले तिलावत कलाम पाक से जलसे की शुरुआत की गयी. जलसे में देश भर से आये मौलाना की तकरीर हुई. उलेमाओं ने अल्लाह के बनाये नियमों पर चलने व महिलाओं को उचित सम्मान दिये जाने पर भी बल दिया. मंगलवार को नातिया मुशायरा व बुधवार को महिलाओं के लिए सीरत क्राॅन्फ्रेंस होगी.
खानकाह में मिलाद व मजलिस-ए-समा : हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर खानकाह इमादिया मंगल तालाब के सज्जादानशीं सैयद शाह मिस बाहुल हक अमादी की अध्यक्षता में सोमवार को सुबह कुरानखानी के बाद बज्म-ए-हबीबी हुई. फिर आयोजित मजलिस-ए- शमा में सासाराम, बिहारशरीफ व फुलवारीशरीफ से लोगों ने सूफी गायन किया. गद्दनशीं ने बताया कि मंगलवार को खाजेकलां नवाब मंजिल से काफिला-ए-मोहम्मदिया निकाला जायेगा. इसके बाद मोहम्मद साहिब की पवित्र वस्तुओं की जियारत करायी जायेगी. शाम को फिर मजलिस-ए-समा का आयोजन होगा. इधर, वारगाहे-इश्क-तकियाशरीफ मीतनघाट में भी सोमवार को सज्जादानशीं आमिर शाहिद की देखरेख में जियारत करायी गयी. खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ के सज्जादानशीं सैयद शाह शमीमद्दीन मुनएमी की अध्यक्षता में कार्यक्रम में हुए. सज्जादनशीं ने बताया कि तड़के साढ़े पांच बजे मिलाद के बाद सलाम हुई. फिर नमाज के बाद मोहम्मद साहिब के जीवन दर्शन पर तकरीर के बाद मोहम्मद साहब की पवित्र वस्तुओं का दर्शन कराया गया.
दानापुर में जुलूस-ए- मोहम्मादिया निकाला : दानापुर. पैगबर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती पर सोमवार को इंतेजामियां कमेटी बेहिस्ती मुहल्ला पेठिया बाजार की ओर से नगर में ईद मिलादुन्नबी को लेकर जुलूस-ए-मोहम्मदिया निकाला गया. दुआ के बाद यह जुलूस पेठिया बाजार बेहिस्ती मुहल्ले से निकल कर सदर बाजार, थाना पर, इमलीतल, शाहटोली, चौधराना रोड, तकियापर, गाभतल, गोलापर, बीबीगंज, मार्शल बाजार, लाल कोठी, सुलतानपुर, द्रवी लेन, सगुना, मैनपुरा, आनंद बाजार, गोरा बाजार,अस्पताल मोड़ होते हुए जुलूस मार्शल बाजार पहुंचा. जुलूस में शामिल लोग नाता ए-पाक का नजराना हुजूर की शान में पेश करते हुए चल रहे थे. जुलूस में गुलाम अहमद, मो फिरोज, मो अशरफ उर्फ मुन्ना , मो शफदर हुसैन, मो आलमगीर, मो शहजाद, मो नौशाद, मो जावेद, मो वासरअली, मो गुड्डू, मो फैजान, मो क्यामुद्दीन, मो चांदताजी, शराफत हुसैन, मो मुन्ना, मो बाबर, मो बंटी, मो अली इमाम, मो मिंटू, मो हासीम आदि शामिल थे.
मनेर में सालाना उर्स : मनेर. सोमवार को 12 रबीउल अव्वल यानी हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव के अवसर पर मनेर खानकाह शरीफ में सालाना उर्स मुबारक का आयोजन किया गया. इस दौरान सालाना उर्स मुबारक के पहले खानकाह में कुरानखानी व मुलादुन्नबी आयोजित की गयी, जिसमें फातेहा के बाद तकरीर की गयी. साथ ही नात-ए-प्रोग्राम से मौलाना व हाफिजों ने महफिले सजायीं. उर्स के अवसर पर अकीदतमंदों की भीड़ जियारत के लिए उमड़ पड़ी. इस दौरान अकीदतमंदों ने खानकाह के पास लगे मेले में खरीदारी कर फातेहा कराया. इसके बाद खानकाह परिसर में जियारत का सिलसिला हुआ. अकीदतमंदों को मोहम्मद साहब व मखदुम शाह से जुड़ी वस्तुओं की जियारत करायी गयी. इस अवसर पर खानकाह के गद्दीनशीं सैयाद शाह तारिक एनायतुलह फिरदौशी ने लोगों को मोहम्मद साहब व मखदुम शाह की जीवनी के बारे में बताया. मौके पर सैयद सगीर हुसैन, अजमल हुसैन, इम्तेयाज खान, अल्ताफ खान, अतहर हुसैन, मो खुर्शीद, मो तनवीर, मो कमरान समेत अनेक लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें