Advertisement
ईंट भट्ठा की चिमनी गिरी दो मजदूरों की गयी जान
मनेर : थाना क्षेत्र के दोस्तनगर, ब्रहमचारी गांव स्थित गंगा नदी के किनारे गुरुवार की दोपहर को निर्माणाधीन ईंट भट्ठा की 120 फुट ऊंची चिमनी अचानक भरभरा कर गिर गयी. इस घटना में एक मजदूर ने घटनास्थल पर और दूसरे मजदूर ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, हादसे में दो अन्य […]
मनेर : थाना क्षेत्र के दोस्तनगर, ब्रहमचारी गांव स्थित गंगा नदी के किनारे गुरुवार की दोपहर को निर्माणाधीन ईंट भट्ठा की 120 फुट ऊंची चिमनी अचानक भरभरा कर गिर गयी. इस घटना में एक मजदूर ने घटनास्थल पर और दूसरे मजदूर ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, हादसे में दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल मजदूरों को डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. इस घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी.
बताया जाता है कि दोस्तनगर, ब्रहमचारी गांव के पास अमन ईंट भट्ठा की पुरानी चिमनी को तोड़ कर नयी चिमनी बनायी जा रही थी. चिमनी के निर्माण कार्य में दस मजदूर लगे हुए थे. चार मजदूर चिमनी के ऊपर चढ़ कर ईंट जोड़ने का काम करने में लगे थे और बाकी छह मजदूर नीचे से निर्माण के लिए सामान की व्यवस्था कर रस्सी से ऊपर पहुंचा रहे थे. इसी बीच बांस -बल्ले के सहारे बना 120 फुट ऊंचा मचान और चिमनी भरभरा कर जोरदार आवाज करते हुए नीचे आ गिरा. चिमनी गिरने से उत्तरप्रदेश हायतनगर, लहेरा गांव निवासी मो लतीफ के 45 वर्षीय पुत्र मो भूरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
आनन फानन में आसपास के लोगों घायल तीन अन्य मजदूरों को इलाज के लिए दानापुर अस्पताल ले जाने लगे. इस बीच रास्ते में ही मो मुन्ना के 40 वर्षीय पुत्र सुक्का की मौत हो गयी, जबकि मो चांद व मो एकराम काे डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों की भी हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों व चिमनी निर्माण में लगे अन्य मजूदरों ने बताया कि ईंट भट्ठा मालिक संजय व इंजीनियर की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है.
हमलोग अच्छी ईंट व मसाला की व्यवस्था करने की बात कह रहे थे, लेकिन भट्ठा मलिक व इंजीनियर घटिया क्वालिटी के सामान के साथ कार्य करने का दबाव बनाये हुए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया . इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर भट्ठा मालिक पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement