14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़े के ढेर में फेंक दिया सैकड़ों छात्रों का भविष्य

फॉर्म जाना था रेलवे भरती बोर्ड चंडीगढ़, पहुंच गया जक्कनपुर थाना पटना : प्राइवेट मैसेंजरों की लापरवाही ने सैकड़ों युवाओं के भविष्य पर प्रश्नचिह्न् लगा दिया है. रविवार को करबिगहिया स्टेशन की तरफ कूड़े के ढेर पर 800 से अधिक आवेदन प्रपत्र फेंके मिले. ये आवेदन रेलवे भरती बोर्ड चंडीगढ़ ने असिस्टेंट लोको पायलट के […]

फॉर्म जाना था रेलवे भरती बोर्ड चंडीगढ़, पहुंच गया जक्कनपुर थाना

पटना : प्राइवेट मैसेंजरों की लापरवाही ने सैकड़ों युवाओं के भविष्य पर प्रश्नचिह्न् लगा दिया है. रविवार को करबिगहिया स्टेशन की तरफ कूड़े के ढेर पर 800 से अधिक आवेदन प्रपत्र फेंके मिले. ये आवेदन रेलवे भरती बोर्ड चंडीगढ़ ने असिस्टेंट लोको पायलट के लिए आमंत्रित किये थे. कूड़े पर मिले फॉर्म में कुछ जले, तो कुछ अधजले हुए भी शामिल थे.

यही नहीं, मैक्सिमम फॉर्म में 40 रुपये का पोस्टल ऑर्डर, फोटो, पता लिखा व डाक टिकट लगा हुआ लिफाफा तथा मार्क शीट की फोटो कॉपी लगी हुई थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जक्कनपुर पुलिस फॉर्म को बोरे में रख कर थाने ले आयी.

सबूूत मिटाने की कोशिश

कूड़े में फॉर्म फेंकने वालों ने सबूत मिटाने की कोशिश भी की. फॉर्म को जलाने के लिए केरोसिन डाला था, लेकिन बारिश होने के कारण ठीक से जल नहीं पाया. रेलवे भरती बोर्ड चंडीगढ़ ने 1138 लोको पायलट पद के लिए एक जनवरी को बहाली निकाली थी.

आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि 17 फरवरी साढ़े पांच बजे है. इस कारण ज्यादातर उम्मीदवारों ने फॉर्म को प्राइवेट इंफॉर्मेशन सेंटर के माध्यम से भेजने की व्यवस्था की थी. इसके लिए दुकानदार ने प्रति फॉर्म 25 से 55 रुपये वसूले थे, लेकिन इंफॉर्मेशन सेंटर ने फॉर्म भेजने की जगह उसे करबिगहिया स्थित कूड़ेदान में फेंक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें