अस्पताल उपाधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि प्रस्ताव पर मौखिक सहमति मंगलवार की शाम में दी गयी है और जल्द ही इसके निर्माण के लिए लिखित सहमति आयेगी.
प्रशासन के बैंक खाते में इलेक्ट्राॅनिक पेमेंट यानी आरटीजीएस के जरिये 20 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे. आइजीआइएमएस परिसर में स्थित प्राइवेट वार्ड और कैंटीन के बीच में स्थित 10 कट्ठे की जमीन खाली है. इसी का प्रस्ताव दिया गया था. इसी पर इस गर्भवती महिलाओं के लिए जी प्लस फोर बिल्डिंग बनेगी. इसमें जेनरल वार्ड के साथ स्पेशल वार्ड, निकू, मेडिकल आइसीयू और सर्जिकल आइसीयू आदि होंगे.