धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन को कमेटी ने मंजूरी दी है. सबसे अहम बात कि 14 मार्च, 2015 से अब तक कमेटी द्वारा जो भी राशि खर्च की गयी है उसकी ऑडिट करायी जाये. इन लोगों ने बताया कि जो बैठक हुई है, उसकी कार्यवाही की प्रतिलिपि तख्त साहिब के कस्टोडियन व पटना के जिला व सत्र न्यायाधीश, विशेष आमंत्रित सदस्य पूर्व मुख्य सचिव जीएस कंग, पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर व प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर को भेजी जायेगी. इतना ही नहीं शताब्दी गुरुपर्व की तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए 20 दिसंबर को दोपहर दो बजे बैठक बुलायी गयी है, जिसमें न्योता देने का अधिकार सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा को दिया गया है.
पहले तख्त साहिब के ग्रंथी रोशन सिंह ने अरदास कर इसकी कार्यवाही को आरंभ किया. पूर्व महासचिव चरणजीत सिंह ने बताया कि बैठक में वर्तमान कमेटी के कार्यकलाप का निंदा प्रस्ताव पास किया गया. कमेटी ने एक स्वर में 20 दिसंबर को प्रबंधक कमेटी की बैठक बुलाने का निर्णय लिया है. बैठक में वर्तमान कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह जागृति यात्रा में साथ हैं, इस वजह से वो शामिल नहीं हो सके, जबकि भजन सिंह वालिया फ्लाइट छूटने व जसपाल सिंह की तबीयत खराब होने पर नहीं आये है. वर्तमान कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ ने बताया कि प्रबंधक कमेटी की बैठक मंगलवार को होनी थी, लेकिन ट्रेन व प्लेन लेट होने की स्थिति में बैठक में स्थगित कर दी गयी है. हालांकि, विशेष जीएस कंग व हरजोत कौर के साथ गुरुपर्व पर चर्चा हुई़