क्या कभी किसी फ़कीर ने यह कहा है कि,"व्यापार मेरे खून में है"?फ़कीरी और व्यापार साथ-साथ?
फ़कीर अपनी फ़कीरी का 'ज़िक्र' नही 'फ़िक्र' करते है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 4, 2016
Advertisement
PM पर लालू का तंज, कहा- फकीर अपनी फकीरी का जिक्र नहीं करता
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि फकीर अपनी फकीरी का जिक्र नहीं करता है. रविवार को ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान पर तंज कसा है जिसमें पीएम ने कहा था कि वह तो फकीर हैं, कभी भी खाली हाथ कहीं चल देंगे. भाजपा व आरएसएस पर हमलावर रहे […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि फकीर अपनी फकीरी का जिक्र नहीं करता है. रविवार को ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान पर तंज कसा है जिसमें पीएम ने कहा था कि वह तो फकीर हैं, कभी भी खाली हाथ कहीं चल देंगे. भाजपा व आरएसएस पर हमलावर रहे लालू प्रसाद प्रधानमंत्री के इस बयान पर हमला करने से नहीं चूके. उन्होंने कहा जो फकीर होता है वह अपनी फकीरी का जिक्र कभी नहीं करता. लालू की नाराजगी पीएम के उस बयान पर भी थी, जिसमेें उन्होंने कहा था कि व्यापार उनके खून में है.
क्या फकीरी और व्यापार साथ-साथ चल सकता है? पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि मैं हमेशा से जनता के साथ खड़ा रहा हूं और उनकी तकलीफ देख नहीं सकता. प्रसाद ने कहा कि पीएम को यह बताना चाहिए कि आम लोगों के खाते में 15 लाख कब डालेंगे. इसके पहले भी ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नोटबंदी के नाम पर देश की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम काले धन के सख्त खिलाफ हैं. लेकिन प्रधानमंत्री को बताना होगा कि काला धन के मामले में अब तक कितने लोगों को पकड़ा गया है और कितने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement