19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन तारीख को 26 सवालों का जवाब देंगे प्राचार्य

पटना : स्कूल के नाेटिस बोर्ड पर हर शिक्षकों की पूरी जानकारी देने को कहा गया था. इसमें विषय वार शिक्षकों के नाम उनके फोटो के साथ देने थे. कितने स्कूलों ने नोटिस बोर्ड पर शिक्षकों की सूची डाली है. इसकी जानकारी अब जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूलों से मांगी है. शिक्षकों की सूची के […]

पटना : स्कूल के नाेटिस बोर्ड पर हर शिक्षकों की पूरी जानकारी देने को कहा गया था. इसमें विषय वार शिक्षकों के नाम उनके फोटो के साथ देने थे. कितने स्कूलों ने नोटिस बोर्ड पर शिक्षकों की सूची डाली है. इसकी जानकारी अब जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूलों से मांगी है.
शिक्षकों की सूची के अनुसार उपस्थिति की जांच जिला शिक्षा कार्यालय करायेगा. स्कूल के पास छात्रों के एटेंडेंस सीट और निर्देश पुस्तिका का क्या हाल है. साइकिल और पोशाक योजना का लाभ कितने छात्र और छात्रा उठा रहे हैं. इन प्रश्नों का जवाब अब स्कूलों को हर माह की तीन तारीख को देना होगा. इसकी शुरुआत दिसंबर से होगी. 26 प्रश्नों की सूची तैयार कर ली गयी है.
प्रश्नों के उत्तर नहीं देनेवाले स्कूलों के प्राचार्य का कटेगा वेतन
जो स्कूल इन 26 प्रश्नों का उत्तर
नहीं देंगे, उन स्कूलों के प्राचार्यों का उस महीने का वेतन काट लिया जायेगा. हर प्रश्न का जवाब स्कूलों को देना है. अगर किसी प्रश्न का उत्तर स्कूल प्रशासन नहीं दे पायेगा, तो इसका कारण स्कूल को बताना होगा. हर महीने स्कूल को एक-दो सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करना है. इनडोर और आउटडोर खेल की रिपोर्ट हर महीने मांगी गयी है.
स्कूल कितने बजे खुलता है और कितने बजे बंद होता है
शिक्षक की अनुपस्थिति में वर्ग संचालन की व्यवस्था किसके ओर से की जाती है
ब्लैकबोर्ड का कालीकरण किया गया हैं या नहीं
पोशाक और साइकिल का उपयोग कितने छात्र और छात्राओं की ओर से किया जा रहा है. संख्या के साथ दें
स्कूल में इंडोर और आउटडोर खेल की व्यवस्था हैं या नहीं. है, तो खेल का नाम बताए
स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का अंतिम आयोजन कब हुआ था
राष्ट्रीय पर्व आदि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किस तिथि को हुआ था
शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयाेजन किया जाता है या नहीं. किया गया, तो तिथि बतायें स्कूल में विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित गया हैं या नहीं. किया गया, तो तिथि बतायें
स्कूल में छात्र और छात्राओं की औसत उपस्थिति क्या हैं
स्कूल परिसर में साफ-सफाई हर दिन होती है या नहीं
वर्ग मॉनीटर है या नहीं
स्कूल में अभी कैप्टन कौन है
स्कूल में अभी वरीय शिक्षक कौन है. उन्हें क्या दायित्व दिया गया है
स्कूल में निर्देश पुस्तिका की उपलब्धता है या नहीं
कितने शिक्षकों का फोटो के साथ नाम नोटिस बोर्ड पर लगा हुआ है
कितने छात्र और छात्राओं द्वारा स्कूल प्रयोगशाला का उपयोग किया जाता हैं. संख्या बतायें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें