पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. हालांकि इसी बीच अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी द्वारा सदन में होने वाले सभी विधायी कार्यों को पूरा कराने का प्रयास किया गया. अध्यक्ष ने वैशाली और बगहा में हुई पुलिस फायरिंग के जांचप्रतिवेदनऔर उसपर हुई कार्रवाई के प्रतिवेदन को सदन में रखा. हंगामे की वजह से विधानसभा की कार्यवाही भी बार-बार स्थगित करनी पड़ी. साथ ही सरकार के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार की ओर से कई विभागों की रिपोर्ट को सदन में रखा.
बिहार सरकारी की ओर से श्रवण कुमार द्वारा सबसे पहले बगहा और वैशाली में पुलिस फायरिंग की रिपोर्ट को सदन में रखा गया. 17 और 18 नवंबर को हुई वैशाली के लालगंज में पुलिस फायरिंग की जांच के लिये गठित कमेटी केप्रतिवेदन को सरकार की ओर से विधानसभा में रखा गया.प्रतिवेदनके साथ उसपर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट भी पेश की गयी. साथ ही बगहा गोली कांड के जांच प्रतिवेदन और उसपर हुई कार्रवाई की एक-एक प्रति को सदन में पेश किया गया.