12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरा नहीं उतरने वाले बीएड कॉलेजों की मान्यता खतरे में

कुलसचिव करेंगे बीएड कॉलेजों का निरीक्षण पटना : मानक पर खरा नहीं उतरने वाले बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द भी हो सकती है. राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों से अपने-अपने क्षेत्रों के बीएड कॉलेजों का निरीक्षण करने को कहा गया है. निरीक्षण में यदि कॉलेज अप-टू-मार्क नही पाया गया तो कुलसचिव उसकी मान्यता रद्द […]

कुलसचिव करेंगे बीएड कॉलेजों का निरीक्षण
पटना : मानक पर खरा नहीं उतरने वाले बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द भी हो सकती है. राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों से अपने-अपने क्षेत्रों के बीएड कॉलेजों का निरीक्षण करने को कहा गया है. निरीक्षण में यदि कॉलेज अप-टू-मार्क नही पाया गया तो कुलसचिव उसकी मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव देंगे. कुलसचिवों से एकेडमिक कैलेंडर का परिपालन सुनिश्चित कराने को भी कहा गया.
यह निर्णय मंगलवार को राज्यपाल सचिवालय में राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. इएलएसएन बाला प्रसाद की अध्यक्षता में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की एक बैठक में लिया गया. बैठक में पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों की पर हुई कार्रवाई की समीक्षा भी की गयी. बैठक के यह भी निर्णय लिया गया कि जिन विवि या महाविद्यालय में व्यावसायिक पाठ्यक्रम का अध्यापन होता है, वे अपने पाठ्यक्रमों की विस्तृत विवरणी प्रकाशित करायेंगे तथा अपनी वेबसाइट पर भी प्रकाशित करेंगे. कुलसचिवों से शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने, विश्वविद्यालय.
महाविद्यालय के लेखा का अद्यतनीकरण करते हुए उसे अंकेक्षित कराने तथा सेवांत लाभ के मामलों का निष्पादन कराने को कहा गया. बैठक में शिकायत–निवारण-कोषांग के सफल संचालन, विश्वविद्यालय/ महाविद्यालयों के नैक मूल्यांकन, सीनेट, सिंडिकेट तथा एकेडमिक काउंसिंल की नियमित बैठकों के आयोजन आदि पर भी विचार किया गया और इसे समय पर सुनिश्चित कराने का कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें