11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… पैदल आया दादी थारी झुनझुन से भक्त निहाल

पटना सिटी : …पैदल आया दादी थारी झुनझुन नगरी, …डोरी खींच रखियों दादी के निशान, …लहराते देख हमरी दादी की ध्वज निराली जैसे भजनों से सोमवार को अशोक राजपथ भक्तिमय हो गया. मौका था श्री दादीजी भक्त मंडल की ओर से आयोजित 27वीं मंगशीर वंदी नवमी महोत्सव में निकली निशान शोभायात्रा की. चौक स्थित सनातन […]

पटना सिटी : …पैदल आया दादी थारी झुनझुन नगरी, …डोरी खींच रखियों दादी के निशान, …लहराते देख हमरी दादी की ध्वज निराली जैसे भजनों से सोमवार को अशोक राजपथ भक्तिमय हो गया. मौका था श्री दादीजी भक्त मंडल की ओर से आयोजित 27वीं मंगशीर वंदी नवमी महोत्सव में निकली निशान शोभायात्रा की. चौक स्थित सनातन धर्म भवन से अखंड ज्योति निशान शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें भजन गायिका रेशमी शर्मा व बिक्रम शर्मा के भजनों के बीच दादी भक्त निशान लेकर चल रहे थे, जबकि पालकी श्री दादीजी की अखंड ज्योति थी.
शोभायात्रा मच्छरहटटा, झाउगंज चौक होते हुए मिरचाई गली स्थित राणी सती दादी मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई. जहां पर मेहंदी उत्सव हुआ. मुख्य समारोह मंगलवार को होगा. जिसमें प्रात मंगल आरती के साथ पोशाक अर्पण व मंगल पाठ होगा. आयोजन में अध्यक्ष प्रभु दयाल भरतिया, प्रमोद कसेरा, संजीव देवड़ा, सतीश अग्रवाल, प्रश्याम सुंदर शर्मा, प्रवीण जगनानी, पप्पू मोदी, ओम प्रकाश राजगढ़िया, राजा राम शर्मा समेत अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें