Advertisement
दो चरणों में चलेगा मद्य निषेध जागरूकता अभियान फेज टू
निर्णय. सीएम की निश्चय यात्रा के अगले चरण के साथ होगा शुरू कला जत्था की टीम मुख्यमंत्री के साथ होगी और वहां से संबंधित पंचायतों में जाकर जागरूकता अभियान चलायेगी. पटना : राज्य में मद्य निषेध जागरूकता अभियान फेज टू दो चरणों में चलेगा. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा के तीसरे या […]
निर्णय. सीएम की निश्चय यात्रा के अगले चरण के साथ होगा शुरू
कला जत्था की टीम मुख्यमंत्री के साथ होगी और वहां से संबंधित पंचायतों में जाकर जागरूकता अभियान चलायेगी.
पटना : राज्य में मद्य निषेध जागरूकता अभियान फेज टू दो चरणों में चलेगा. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा के तीसरे या चौथे चरण से हो जायेगी. मंगलवार को कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तैयार कर ली जायेगी. इस अभियान में प्रदेश के करीब वैसे 2500-2800 पंचायत जहां मद्य निषेध पूर्ण रूप से लागू नहीं हो सका है, वहां अभियान चलाया जायेगा. इसकी शुरुआत वैसे जिलों से होगी, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा होगी. कला जत्था की टीम मुख्यमंत्री के साथ होगी और वहां से संबंधित पंचायतों में ये टीम जायेगी और जागरूकता अभियान चलायेगी. कला जत्था की टीम हर दिन दो पंचायतों में नुक्कड़ सभा, नुक्कड़ नाटक और गीत के जरिये लोगों को जागरूक करेंगी.
सभी सभाओं की अध्यक्षता संबंधित पंचायत के मुखिया करेंगे. सभी जिलों में वैसे पंचायतें जहां मद्य निषेध अभियान का 100 फीसदी असर नहीं पड़ा है, वहां अभियान चलाया जायेगा. पश्चिमी चंपारण में 82 पंचायत और पूर्वी चंपारण में 52 पंचायतों में कला जत्था की टीम ने लोगों को जागरूकता करने का काम शुरू कर दिया है.
इसी तरह अन्य जिलों जहां मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा हो चुकी है और जहां होने वाली है वहां से चयनित पंचायतों में भी जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. करीब 2500-2800 पंचायतों में चलने वाले इस अभियान को 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाना है, ताकि 21 जनवरी, 2017 से मद्य निषेध अभियान के फेज टू के अंतिम चरण की शुरुआत हो सके.
मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण में मद्य निषेध के नये नाटक और नये गीतों का मंचन किया जायेगा, ताकि लोगों पर यह ज्यादा प्रभाव डाल सके. अगले दो-तीन दिनों में अंतिम रूप से इसे फाइनलाइज कर लिया जायेगा. लोगों को शराब से होने वाले नुकसान और शराबबंदी से होने वाले फायदे के बारे में बताया जायेगा.
मद्य निषेध अभियान के सेकेंड फेज के अंतिम चरण की शुरुआत 21 जनवरी, 2017 से होगी. सुबह राज्यभर में विशाल मानव श्रृंखला बनायी जायेगी, जिसके रूट तैयार कर लिये गये हैं.
करीब 3500 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला होगी, जो बांग्लादेश के वर्ल्ड रिकॉर्ड 1052 किलोमीटर को तोड़ेगी. मानव श्रृंखला में गांव, टोला, पंचायत, प्रखंड, वार्ड, जिला के प्रतिनिधि, स्कूल-कॉलेज के बच्चे-शिक्षक समेत तीन करोड़ आम लोग भी शामिल होंगे. इसके बाद मुख्य समारोह का उद्घाटन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, इस अभियान का समापन 22 मार्च 2017 को बिहार दिवस के दिन होगा. इस दौरान शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशालय की कला जत्था की टीम, साक्षरताकर्मी, नाटककार, जीविका की दीदी और जन प्रतिनिधि सभी 8,439 पंचायतों में जागरूकता अभियान चलायेंगे. सभी सरकारी भवनों की दीवारों पर एक ही नारे लिखे जायेंगे. पंचायतों में होने वाली सभाओं में शराबबंदी से जिन्हें फायदा हुआ है, वे अपनी आपबीती भी बतायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement