पटना : सीबीआइ की टीम ने आज दानापुर रेल मंडल के वरीय सर्जन डॉक्टर उमेश कुमार को रिश्वत लेतेदबोचा है. छापेमारी के दौरान टीम ने उन्हें 20,000 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. सीबीआइ की टीम ने फिलहाल डॉक्टर को हिरासत में लिया है.
सीबीआइ ने डॉक्टर के घर अहले सुबह छापेमारी की. इस दौरान वो रिश्वत लेते दबोच लिये गये. सीबीआइ पिछले सात घंटे से उनके घर की तलाशी ले रही है. सीबीआइ की छापेमारी से डॉक्टर उमेश के सीने में दर्द शुरू हो गया. जिसकी वजह से उन्हें रेलवे अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया है. डॉक्टर का आवास दानापुर के रेलवे मेडिकल कॉलोनी इलाके में है. जानकारी के मुताबिकडॉक्टर केखिलाफ शिकायत मिलनेके बाद सीबाआइ ने यह कार्रवाई की.