Advertisement
स्कूल के तीन कमरों पर था कब्जा, छह साल से छात्र थे परेशान
पटना : छह साल से दरोगा राय उच्च विद्यालय, सरिस्ताबाद के तीन कमरे पर कब्जा कर रखा था. छात्रों के पढ़ने के लिए जगह नहीं थी. लेकिन, अतिक्रमण ऐसा कि प्राचार्य ने कई बार हटाने की कोशिश की तो प्राचार्य को ही धमकी मिलने लगी. लेकिन, गुरुवार को प्राचार्य ने जिला शिक्षा कार्यालय की मदद […]
पटना : छह साल से दरोगा राय उच्च विद्यालय, सरिस्ताबाद के तीन कमरे पर कब्जा कर रखा था. छात्रों के पढ़ने के लिए जगह नहीं थी. लेकिन, अतिक्रमण ऐसा कि प्राचार्य ने कई बार हटाने की कोशिश की तो प्राचार्य को ही धमकी मिलने लगी. लेकिन, गुरुवार को प्राचार्य ने जिला शिक्षा कार्यालय की मदद से स्कूल के इन तीन कमरों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया.
जानकारी के अनुसार 2010 से मधु राउत नाम का एक व्यक्ति स्कूल परिसर में अपने पूरे परिवार के साथ रह रहा था. प्राचार्य ने कई बार उसे क्लास रूम खाली करने के लिए कहा, लेकिन उसने खाली नहीं किया. इसके बाद प्राचार्य गीता कुमारी ने लिखित शिकायत जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल से की. जिलाधिकारी के आदेश पर डीपीओ डाॅ अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम स्कूल परिसर पहुंची. दिन भर की कोशिश के बाद तीनों कमरों को खाली कराया गया. 2010 में मधु राउत को नाइट गार्ड के रूप में रखा गया था.
डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि तत्कालिन प्राचार्य ने कुछ रुपये देकर इसे नाइट गाइड के रूप में रखा. उसे एक कमरे रहने के लिए दिया. लेकिन मधु राउत स्कूल परिसर से हटने को तैयार नहीं था. मधु राउत को जबरदस्ती स्कूल से बाहर तो कर दिया गया, लेकिन जाते-जाते उसने कई शिक्षक और छात्र को धमकी दी. ऐसे में प्राचार्य गीता कुमारी ने गर्दनीबाग थाने में मधु राउत के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement