इस बीच मंगलवार को पटना, एम्स में चिकत्सिकों और अन्य फैकल्टी ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया. एम्स के डॉक्टरों ने सरकार को तीन दिनों (72 घंटे ) का अल्टीमेटम देते हुए दोषी पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की मांग की है. डॉक्टरों और फैकल्टी का कहना है कि अगर सरकार इस मामले में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन नही लेती हैं, तो 72 घंटे बाद एम्स, पटना आंदोलन की नयी रणनीति तय करेगी.
मंगलवार को एम्स के डॉक्टरों और अन्य फैकल्टी के प्रदर्शन की खबर पूर्व निदेशक डॉ गिरीश कुमार सिंह को मिली, तो उन्होंने पूर्ण कार्य बहिष्कार नहीं करने की अपील की. इसके बाद काली पट्टी बांध कर आंशिक कार्य बहिष्कार के बीच ओपीडी चलाया गया. मेडिकल छात्रों ने भी अपने पूर्व निदेशक की अपील मानते हुए क्लास करने की हामी भरी. इस बीच करीब डेढ़ घंटा तक डॉक्टरों, छात्रों व अन्य फैकल्टी ने कतारबद्ध होकर हाथों में तख्तियां लेकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किये.