Advertisement
विवादों को आपस में सुलझाएं
खगौल : लायंस क्लब पाटलिपुत्र के लायन व जस्टिस एसपी सिंह ने कहा कि खास कर छोटे मामलों घर में और आपस में सुलझा कर कोर्ट-कचहरी की परेशानियों से बच सकते हैं. यह बातें उन्होंने छोटी खगौल के सामुदायिक भवन परिसर में लायंस क्लब पाटलिपुत्र द्वारा आयोजित एक दिवसीय निशुल्क कानूनी सलाह शिविर के उद्घाटन […]
खगौल : लायंस क्लब पाटलिपुत्र के लायन व जस्टिस एसपी सिंह ने कहा कि खास कर छोटे मामलों घर में और आपस में सुलझा कर कोर्ट-कचहरी की परेशानियों से बच सकते हैं. यह बातें उन्होंने छोटी खगौल के सामुदायिक भवन परिसर में लायंस क्लब पाटलिपुत्र द्वारा आयोजित एक दिवसीय निशुल्क कानूनी सलाह शिविर के उद्घाटन के मौके पर कही. उन्होंने कहा कि अपने घरों में भी बच्चों को नैतिकता और ईमानदारी, बड़े-बुजर्गों के आदर- सम्मान का शिक्षा दें. इससे परिवार,समाज और देश में प्रेम-सौहार्द का माहौल बनेगा.
शिविर में पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव आदि ने गांधी हाइस्कूल खगौल जिसकी नींव खुद गांधी जी ने अपने हाथों से रखा था, इस पर वर्षों से जारी अतिक्रमण हटाने के बारे में सरकार और प्रशासन को कई बार सूचित किया. यहां तक विधानसभा में भी तत्कालीन संबंधित मंत्री ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया, लेकिन आज तक कुछ हुआ नहीं.
खगौल के पूरे बाजार में व्याप्त अतिक्रमण से जुड़े इसी तरह के मामलों को भरत पोद्दार, रामलगन राम,आशुतोष श्रीवास्तव,अशोक नागवंशी आदि ने उठाया. आशुतोष कुमार ने अपने विवादित जमीन और जगत जीवन प्रसाद ने नौकरी से संबंधित मामलों के बारे में जानकारी मांगी. क्लब के अध्यक्ष और अधिवक्ता प्रदीप कुमार, सचिव व अधिवक्ता लायन नम्रता मिश्र, सीनियर अधिवक्ता आरके वर्मा, संजीव कुमार मिश्र आदि ने लोगों की समस्याओं को सुना और जरूरी सलाह दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement