Advertisement
11 सालों में सड़कों पर बढ़ीं 323 % बाइक व 280% कारें
अभिमन्यु कुमार साहा पटना : पटना की सड़कों पर वाहनों का दबाव तेजी से बढ़ रहा है. पिछले ग्यारह सालों में इसमें अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गयी है. इस दौरान सड़कों पर बाइकों की संख्या में 323 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जबकि, कारों की संख्या में 280 फीसदी वृद्धि दर्ज की गयी. यह खुलासा […]
अभिमन्यु कुमार साहा
पटना : पटना की सड़कों पर वाहनों का दबाव तेजी से बढ़ रहा है. पिछले ग्यारह सालों में इसमें अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गयी है. इस दौरान सड़कों पर बाइकों की संख्या में 323 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जबकि, कारों की संख्या में 280 फीसदी वृद्धि दर्ज की गयी. यह खुलासा जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों से हुआ है.
आंकड़ें वित्तीय वर्ष 2005-06 से 2015-16 तक विभिन्न वाहनों के निबंधन से जुड़ा है. इन ग्यारह सालों में सड़कों पर 521811 बाइक और 107208 कारें उतारी गयीं. वित्तीय वर्ष 2005-06 में 19488 बाइक सड़कों पर रफ्तार भरी, जो 2015-16 में बढ़ कर 82489 हो गयी. इसी तरह 2005-06 में 3794 कारें शोरूम से निकलीं.. पिछले वित्तीय वर्ष में यह संख्या बढ़ कर 14440 हो गयी. हर साल सड़कों पर बाइक करीब 10 फीसदी और कार 6 फीसदी की दर से बढ़ रही है.
वृद्धि दर इसी तरह रही तो 2017 से हर साल एक लाख बाइक और करीब 20 हजार कारें सड़कों पर उतारी जायेंगी. वित्त वर्ष 2010-11 में सड़कों पर कार व बाइक की औसत वृद्धि में अचानक उछाल दर्ज की गयी. 2005 से 2010 के बीच हर साल औसतन 26374 बाइक और 5852 कारें लोग खरीदते थे. जबकि, 2010 से 2016 के बीच बाइक की औसत बिक्री बढ़ कर 64990 और कार की 12991 हो गयी. ऑटो व बस की संख्या में भी भारी विस्तार पाया गया. इस दौरान 30140 ऑटो व 3468 बसें यात्रियों की सेवा में सड़कों पर उतरीं. 2005-06 में 1269 ऑटो रजिस्टर्ड हुए थे, 2015-16 में 3596 हो गयी.
बाइक व कार बढ़े हैं
पिछले 11 सालों में पटना की सड़कों पर बाइक और कार की संख्या 250 से
300 फीसदी तक बढ़ी है. वृद्धि दर ऐसी ही रही तो आने वाले एक साल में एक लाख नयी बाइक सड़कों पर उतारी जायेंगी.
सुरेंद्र झा, डीटीओ, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement