12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट जेवियर्स में बच्ची से छेड़छाड़ का मामला: दोनों आरोपित शिक्षिकाएं गिरफ्तार, भेजी गयीं जेल

पटना : सेंट जेवियर्स हाइस्कूल, गांधी मैदान में एलकेजी की बच्ची से छेड़छाड़ की दोनों आरोपित शिक्षिकाओं इंदू आनंद और नूतन जोसेफ को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. महिला थाने की पुलिस ने शनिवार को दोनों को एडीजे-1 परवेज आलम के कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया. […]

पटना : सेंट जेवियर्स हाइस्कूल, गांधी मैदान में एलकेजी की बच्ची से छेड़छाड़ की दोनों आरोपित शिक्षिकाओं इंदू आनंद और नूतन जोसेफ को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. महिला थाने की पुलिस ने शनिवार को दोनों को एडीजे-1 परवेज आलम के कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया.

सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा ने कहा कि दोनों शिक्षिकाओं के खिलाफ तीन ठोस सबूत हैं, जिनके आधार पर गिरफ्तारी की गयी है. इनमें पीड़ित बच्ची की मेडिकल जांच रिपोर्ट, कोर्ट में बयान और एफएसएल की ओर से घटनास्थल की जांच रिपोर्ट. पुलिस ने अश्लील हरकत के दौरान वीडियो बनाये जाने की बात से साफ तौर पर इनकार किया है. लेकिन, अन्य पहलुओं पर जांच किये जाने की बात कही है.

पूछताछ में रोती रहीं शिक्षिकाएं
मेडिकल जांच में छेड़छाड़ की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार की देर रात पुलिस ने आरोपित शिक्षिका इंदू आनंद को बुद्धा काॅलोनी स्थित आवास और नूतन जाेसेफ को सदाकत आश्रम के पास स्थित आवास से हिरासत में लिया था. इसके बाद दोनों से लंबी पूछताछ की गयी. इस दौरान दोनों पुलिस के सामने हाथ जोड़ कर रोती रहीं और घटना से इनकार करती रहीं. पुलिस के काफी कुरेदने के बाद भी वे चुप रहीं. घटनाक्रम के बारे में पुलिस को उनसे कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है.
रिमांड के लिए पुलिस कोर्ट में देगी अर्जी
पुलिस आगे की पूछताछ के लिए दोनों शिक्षिकाओं को रिमांड पर लेगी. इसके लिए कोर्ट में अर्जी दी जायेगी. मामले की मॉनीटरिंग कर रहे सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने बताया अभी जांच के तमाम पहलू हैं, उन पर पूछताछ होगी. शिक्षिकाओं की ओर से ऐसा क्यों किया जाता था, इस पर जांच होनी है. वहीं, जेल जाते समय जब मीडिया के लोगों ने शिक्षिकाओं से उनका पक्ष जानना चाहा, तो कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
और भी हैं संदेह की घेरे में
राजधानी के इस प्रतिष्ठित स्कूल में यह हरकत करीब डेढ़ माह से हो रही थी. लेकिन, किसी को इसकी भनक नहीं लगी. न तो स्कूल प्रबंधन को पता चला और न ही ही घरवालों को. सवाल यह है कि जिस बच्ची का मामला सामने आया है, वह अकेली है या फिर और भी छात्राएं यहां पर यौन शोषण की शिकार हुई हैं. परिजनों की मानें, तो घटना के बाद से जिस तरह से पूरे मामले को दबाने का प्रयास हुआ है, उससे अन्य लोगों की भी मिलीभगत की आशंका है. प्रिसिंपल, वाइज प्रिसिंपल, स्कूल गार्ड व मेट से पुलिस पूछताछ कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें