12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी वाटिका में महिलाओं के लिए बनेगा ओपेन जिम

पटना : राजधानी वाटिका में जल्द ही महिलाओं के लिए अलग से ओपेन जिम की व्यवस्था की जायेगी. पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा राजधानी वाटिका में अलग से ओपेन जिम खोलने का निर्णय लिया गया है. दिसंबर के अंत तक महिलाएं ओपेन जिम का लाभ उठा सकेंगी. अब तक वाटिका में लगे जिम का महिला-पुरुष […]

पटना : राजधानी वाटिका में जल्द ही महिलाओं के लिए अलग से ओपेन जिम की व्यवस्था की जायेगी. पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा राजधानी वाटिका में अलग से ओपेन जिम खोलने का निर्णय लिया गया है. दिसंबर के अंत तक महिलाएं ओपेन जिम का लाभ उठा सकेंगी. अब तक वाटिका में लगे जिम का महिला-पुरुष सभी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब महिलाओं के लिए स्पेशल जिम खोला जायेगा.
योजना के अनुसार 1500 स्क्वॉयर फुट एरिया में जिम बनाया जाना है. इसमें स्काई वॉकर, लेग प्रेशर, हॉरिजेनटल अौर पैरलर बार, क्रॉस ट्रेनर, साइक्लिंग, मल्टी फंक्सनल ट्रेनर इत्यादि उपकरण लगाये जायेंगे. हालांकि, विभाग द्वारा इसके लिए अलग से बजट निर्धारित नहीं किया गया है. लागत विभाग द्वारा दी जायेगी. राजधानी वाटिका में प्रतिदिन करीब 2500 लोग फिटनेस बरकरार रखने के लिए आते हैं. रविवार के दिन यह संख्या बढ़कर 7000 तक हो जाती है. यहां सुबह पांच से आठ बजे तक नि:शुल्क टहलने की व्यवस्था है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें