13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगत को नहीं होगी परेशानी, एक सौ कमरे बन कर तैयार

पटना सिटी. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होनेवाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें शताब्दी गुरुपर्व के आयोजन में प्रबंधक कमेटी जुटी हुई है. कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह व शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन गुरेंद्र पाल ने बताया कि तख्त साहिब में […]

पटना सिटी. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होनेवाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें शताब्दी गुरुपर्व के आयोजन में प्रबंधक कमेटी जुटी हुई है.
कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह व शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन गुरेंद्र पाल ने बताया कि तख्त साहिब में करीब 250 कमरे हैं, जबकि एक सौ कमरा बाड़े की गली में स्थित केडिया भवन बन कर तैयार हो
गया है. नवंबर में इसका काम फाइनल हो जायेगा. शताब्दी गुरुपर्व में शामिल होने के लिए आनेवाली संगत को ठहरने के लिए कमरों की कमी नहीं होगी. प्रबंधक कमेटी इस दिशा में कार्य कर रही है.
टेंट सिटी निर्माण के साथ सुविधाओं से लैस करने की योजना है. उपाध्यक्ष ने बताया कि टेंट सिटी का निर्माण तख्त साहिब के अंदर होगा. इसके अलावा कंगन घाट गुरुद्वारा, बाइपास में पार्किंग स्थल के पास चयनित जगह पर भी होगी. वरीय उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रकाश पर्व के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से व्यक्तिगत रुचि लेकर जो कार्य कराया जा रहा है, वो निश्चित तौर पर सराहनीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें